देर शाम तक हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान होने का अनुमान है.
Advertisement
क्षेत्र में गहराया बिजली संकट परेशानी . बारिश और आंधी ने क्षेत्र में मचायी तबाही
देर शाम तक हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान होने का अनुमान है. बाराहाट : प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को आये तेज आंधी और बारिश ने काफी तबाही मचायी है. क्षेत्र के राजघाट गांव में हीरा मंडल के घर में तेज आंधी के दौरान हुई वज्रपात से आग लग गयी. जिससे घर […]
बाराहाट : प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को आये तेज आंधी और बारिश ने काफी तबाही मचायी है. क्षेत्र के राजघाट गांव में हीरा मंडल के घर में तेज आंधी के दौरान हुई वज्रपात से आग लग गयी. जिससे घर का सारा सामना जल कर राख हो गया. दूसरी तरफ आम के बगीचे पूरी तरह से आंधी के कारण तहस नहस हो गये. आम के छोटे-छोटे फल गिर कर बर्बाद हो गया.
वहीं खेतों में खड़ी फसल चना, गेंहू के साथ-साथ अन्य दलहन फसल को भी भारी नुकसान होने की बात किसानों ने बताया है. वहीं प्रखंड के सभी पंचायतों से मिल रही जानकारी से तकरीबन 500 फूस के घर तहस नहस हो गये हैं. आंधी और तेज बारिश से क्षेत्र में बिजली गुल हो गयी है. कई जगहों पर बिजली के तार एवं पोल उखड़ गये हैं. रविवार दोपहर बाद बिजली विभाग के कर्मी युद्ध स्तर पर विद्युत व्यवस्था बहाल करने में जुट गये थे. विभाग के आलाधिकारियों के मुताबिक अनुमान है कि एक दो दिनों में बिजली व्यवस्था बहाल कर दी जायेगी. हालांकि पूरी तरह से बिजली व्यवस्था को बहाल करने में कुछ वक्त लग सकता है.
अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि आंधी और तेज बारिश के बाद क्षेत्र में हुए क्षति के आकलन के लिये संबंधित पंचायत के हल्का कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है.
इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार पांडेय ने बताया कि क्षतिग्रस्त पोल व तार की एक सूची तैयार कराया जा रहा है. जिसको जल्द से जल्द बदल कर बिजली आपूर्ति को चालू किया जायेगा.
गौरव कुमार पांडेय, कार्यपालक अभियंता, बांका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement