कटोरिया : प्रखंड के दामोदरा पंचायत के कुहका गांव में मंगलवार को दिन के करीब तीन बजे धान कुटाने मील गयी एक महिला फीता में फंस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी महिला का पेट ही फट गया है. घटना के बाद परिजनों ने जख्मी महिला गीता देवी (45वर्ष) पति रामदेव यादव ग्राम कुहका को गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डाॅ नरेश प्रसाद ने एएनएम गीता कुमारी व रीना कुमारी के सहयोग से प्राथमिक उपचार किया.
फिर बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया. फिलवक्त जख्मी महिला गीता देवी को देवघर के कुंडा स्थित प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर महिला के पति रामदेव यादव, भैंसूर नागेश्वर यादव, गोतनी पोतवा देवी, पुत्री पिंकी देवी, कौशल्या देवी आदि काफी चिंतित हैं. जानकारी के अनुसार गीता देवी धान कुटाने के लिए गांव के ही एक मील में गयी थी. जहां चल रहे मील के फीता में महिला की पहले साड़ी फंसी. फिर उसमें लिपट कर महिला का पेट फट गया. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया.