28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपत्थर मोड़ पर तीन वाहनों से एक लाख लूटे

कटोरिया : कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत आरपत्थर मोड़ पर बुधवार की अहले सुबह करीब तीन बजे दर्जन भर सशस्त्र नकाबपोश लुटेरों ने वाहनों में लूट की घटना को अंजाम दिया. सड़क पर बोल्डर रख कर मार्ग अवरुद्ध करते हुए तीन वाहनों से करीब एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ली. […]

कटोरिया : कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत आरपत्थर मोड़ पर बुधवार की अहले सुबह करीब तीन बजे दर्जन भर सशस्त्र नकाबपोश लुटेरों ने वाहनों में लूट की घटना को अंजाम दिया. सड़क पर बोल्डर रख कर मार्ग अवरुद्ध करते हुए तीन वाहनों से करीब एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ली. लूट के शिकार लोगों में भागलपुर के एक संवेदक किम्मी आनंद, इनारावरण के पिकअप वैन चालक व एक अखबार गाड़ी पर सवार यात्री शामिल हैं.
इधर घटना की सूचना मिलते ही कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती व अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लुटेरों का पीछा करना शुरू किया. उधर से जयपुर थानाध्यक्ष मुरारी कुमार ने भी दल-बल के साथ लुटेरों को घेरा. इस दौरान आमगाछी गांव के पास से एक लुटेरे को पुलिस ने धर दबोचा. लुटेरे की बाइक भी पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की है. पकड़ाये लुटेरे की निशानदेही पर अन्य फरार लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलायी जा रही है. घटना के संबंध में मां कंस्ट्रक्शन भागलपुर के प्रोपराइटर सह संवेदक किम्मी आनंद ने बताया कि वे अपनी इनोवा गाड़ी से मुंशी व चालक के साथ ढाकामोड़ से पूजा-अर्चना करने देवघर जा रहे थे.
आरपत्थर मोड़ पर देखा कि सड़क पर पत्थर व दो वाहनों को आड़े-तिरछे लगा कर मार्ग को अवरुद्ध कर लुटेरे लूटपाट मचा रहे हैं. गाड़ी वहां पहुंचते ही लुटेरों ने कार में तोड़-फोड़ करते हुए चालक के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. उनकी कार से पचास हजार रुपये नकदी, दो मोबाइल, सोने का दो चेन, एक ब्रासलेट आदि लूट लिये. पीड़ित पिकअप वैन चालक शिवशंकर तांती ग्राम इनारावरण ने बताया कि उसके पास से 13 हजार 840 रुपये नकदी के अलावा एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आइकार्ड, गाड़ी के कागजात आदि लूट लिये. लुटेरों ने भागलपुर सेदेवघर जा रही अखबार गाड़ी को रोक कर उस पर सवार यात्रियों से भी लूटपाट की. लूटे यात्रियों को पेड़ के नीचे बैठा कर रखा गया था.
लुटेरों ने करीब आधे घंटे तक तांडव मचाने के दौरान बांस-बल्ले से कई यात्रियों की पिटाई भी की. घटना की जानकारी के बाद एसडीपीओ पीयूष कांत, सूईया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा व आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने दावा किया है कि लूटकांड को अंजाम देने वाले सभी लुटेरों को शीघ्र सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें