कटोरिया : एक अप्रैल से राज्य में लागू पूर्ण शराबंदी को सफल बनाने हेतु उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग को टोल-फ्री नंबर (1800345626) जारी किया गया है. साथ ही आधुनिक पुलिस नियंत्रण कक्ष के लैंड-लाइन नंबर व फैक्स नंबर भी प्रदर्शित किये गये हैं.
Advertisement
उत्पाद विभाग का टोल-फ्री नंबर जारी आधुनिक पुलिस नियंत्रण कक्ष के नंबर भी प्रदर्शित
कटोरिया : एक अप्रैल से राज्य में लागू पूर्ण शराबंदी को सफल बनाने हेतु उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग को टोल-फ्री नंबर (1800345626) जारी किया गया है. साथ ही आधुनिक पुलिस नियंत्रण कक्ष के लैंड-लाइन नंबर व फैक्स नंबर भी प्रदर्शित किये गये हैं. एसपी राजीव रंजन के निर्देश पर कटोरिया थाना के दीवाल पर […]
एसपी राजीव रंजन के निर्देश पर कटोरिया थाना के दीवाल पर जागरूकता स्लोगन के साथ सारे नंबर अंकित किये गये हैं. जागरूकता नारों में ‘बिहार की जनता करे पुकार, नशा मुक्त हो मेरा बिहार’, ‘शराब का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर-परिवार’, ‘शराब मुक्त हुआ बिहार, सबके जीवन में आये बहार’ आदि शामिल हैं. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के बिहार नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612-2215545, 2215195 व
2215196 है. जबकि फैक्स नंबर 0612-2217522 है.
वहीं आधुनिक पुलिस नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612-22205534 व 2209999 है. इसका फैक्स नंबर 0612-2215747 है. प्रदर्शित नंबरों के नीचे कटोरिया थाना का सरकारी नंबर 9431822628 भी अंकित किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने बताया कि उक्त नंबरों पर ग्रामीण शराब की अवैध बिक्री, निर्माण या परिचालन से संबंधित जानकारी दे सकते हैं. सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement