17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इधर, गबन के आरोप में पूर्व मुखिया सहित चार पर केस

फुल्लीडुमर : प्रखंड क्षेत्र के राता पंचायत अंतर्गत धनकुड़िया गांव में 2015-16 की मनरेगा योजना में धांधली को लेकर डीएम के आदेश् पर कार्यक्रम पदाधिकारी मनोरंजन प्रसाद ने पंचायत के पूर्व मुखिया संजीव मंडल, रोजगार सेवक विमल किशोर चक्रवर्ती, तकनीकि सहायक मनोज कुमार एवं जेई शंभु शरण पर एक प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. इस संबंध […]

फुल्लीडुमर : प्रखंड क्षेत्र के राता पंचायत अंतर्गत धनकुड़िया गांव में 2015-16 की मनरेगा योजना में धांधली को लेकर डीएम के आदेश् पर कार्यक्रम पदाधिकारी मनोरंजन प्रसाद ने पंचायत के पूर्व मुखिया संजीव मंडल, रोजगार सेवक विमल किशोर चक्रवर्ती, तकनीकि सहायक मनोज कुमार एवं जेई शंभु शरण पर एक प्राथमिकी दर्ज करायी हैं.

इस संबंध में पीओ ने बताया कि डीएम के आदेश पर सडक निर्माण में बरती गयी अनियमितता को लेकर उक्त लोगों से 1 लाख 59 हजार 969 रूपया की रिकवरी के साथ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मालुम हो कि कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों ने सडक निर्माण कार्य में गडबडी करने को लेकर जिलाधिकारी को एक आवेदन देकर मामले की जांच कराने की मांग की थी. जिस पर डीएम ने डीडीसी को उक्त सडक निर्माण की जांच करने का आदेश दिया था. सडक निर्माण का जांच मनरेगा कार्यपालक अभियंता एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के द्वारा किया गया. जिसमें अवैध निकासी एवं सडक निर्माण में अनियमितता बरने का अरोप सही पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें