स्थल निरीक्षण करते डीआइजी समेत अन्य अधिकारी.
Advertisement
डीआइजी ने सीएम आगमन को लेकर किया स्थल निरीक्षण
स्थल निरीक्षण करते डीआइजी समेत अन्य अधिकारी. रजौन : सीएम नीतीश कुमार के रजौन प्रखंड के कोतवाली गांव आगमन को लेकर प्रशासन की बेचैनी बढ़ गयी है. इसको लेकर अधिकारियों का सभा स्थल आना जाना जारी है. बतादें कि 25 अक्तूबर को सीएम श्री कुमार रजौन के नबादा में नवनिर्मित पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन करेंगे […]
रजौन : सीएम नीतीश कुमार के रजौन प्रखंड के कोतवाली गांव आगमन को लेकर प्रशासन की बेचैनी बढ़ गयी है. इसको लेकर अधिकारियों का सभा स्थल आना जाना जारी है. बतादें कि 25 अक्तूबर को सीएम श्री कुमार रजौन के नबादा में नवनिर्मित पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन करेंगे एवं जनसभा को भी संबोधित करेंगे. शनिवार को भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने कोतवाली हाई स्कूल मैदान में बनाये जा रहे हेलिपेड, सभा स्थल के अलावा पॉलिटेक्निक कॉलेज का भी जायजा लिया.
सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोर कसर न रह जाय इसके लिए वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों सहित अन्य पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये. मौके पर भागलपुर के डीएम आदेश तितरमारे, बांका के डीएम निलेश देवरे, बांका के एसडीएम अविनाश कुमार, एसडीपीओ शशिशंकर कुमार, रजौन बीडीओ अमित कुमार, सीओ सुमित कुमार आनंद, थानाध्यक्ष आशीष कुमार, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement