बांका : बिहार में बांकाके धोरैया थानाक्षेत्र के बलियास गांवके मंसूरी टोला में बुधवार की सुबह मिट्टी की एक दीवार गिरने से उसमें दबकर तीन बच्चों की मौत हो गयी.जबकि एक अन्य बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे के शिकार बच्चे दीवार से सटकर खेल रहे थे. इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मचा है.
बताया गया है कि मंसूरी टोला में पेरू अंसारी सहित अन्य लोग मोहर्रम की तैयारी में जुटे थे. इसी दौरान घर की दीवार गिर गयी और उसमें चार बच्चे दब गये. इसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल मेंभरती कराया गया है. उधर इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. जिलाप्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है.