21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू लोड वाहनों के शीशे फोड़े

अपराध : दोमुहान घाट से बालू ले जा रहे वाहन चालकों के साथ मारपीट रंगदारी की मांग कर रहे युवकों को पैसे नहीं देने पर दोमुहान बहियार के पास ट्रक चालकों से मारपीट की गयी. पूर्णिया के ट्रक चालक सुभाष व अनिल ने बताया कि बालू घाट पर ही मुंशी से रंगदारी की मांग की […]

अपराध : दोमुहान घाट से बालू ले जा रहे वाहन चालकों के साथ मारपीट

रंगदारी की मांग कर रहे युवकों को पैसे नहीं देने पर दोमुहान बहियार के पास ट्रक चालकों से मारपीट की गयी. पूर्णिया के ट्रक चालक सुभाष व अनिल ने बताया कि बालू घाट पर ही मुंशी से रंगदारी की मांग की गयी थी. बाद में सभी ट्क चालकों से पांच-पांच हजार रुपये मांगे गये. चालक ने कुछ लोगों के भी नाम बताये.
बांका : सदर थाना क्षेत्र के दोमुहान बालू घाट पर मंगलवार की रात पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र के मोहनियां लवटोलिया के ट्रक चालक सुभाष शर्मा व अनिल शर्मा के साथ स्थानीय लोगों द्वारा गंभीर रूप से मारपीट की गयी. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उक्त चालक ने अपने फर्द बयान में कहा है कि दोमुहान बालू घाट पर अपनी गाड़ी में बालू लोड के लिए लाइन में लगाया था. इसी बीच मंगलवार को रात्रि के करीब 9 बजे बालू घाट के मुंशी से 10-15 युवक गाली-गलौज व बदसलूकी कर रहे थे.
हल्ला सुन कर मैं अपने साथी के साथ देखने गया. वहां देखा कि बालू घाट के मुंशी सभी युवकों को नाम लेकर समझा रहे थे कि दो दिन पूर्व घाट शुरू हुआ है. घाट को सूचारू रूप से चलने दो कंपनी के मैनेजर से बातचीत कर आपलोगों को अपना पार्टनर बना लिया जायेगा. अभी सूचरू पूर्वक काम करने दीजिये. इस पर उनलोगों ने खाने पीने के लिए पांच हजार रुपये की मांग की. इसपर मुंशी द्वारा दो हजार रुपये दिया गया. जिस उक्त लोगों द्वारा और रुपये मांगा जाने लगा. नहीं मिलने पर गाली-गलौज करते हुए धमकी देते हुए कहा कि देखते है किस रास्ते से गाड़ी लेकर जाते हो, वहीं पर बतायेंगे.
मेरी गाड़ी पर बालू लोड होने के बाद रात्रि के करीब 11:45 बजे दोमुहान बहियार के सड़क के पास गाड़ी लेकर पहुंचे तो देखा कि जो लोग बालू घाट के मुंशी को गाली-गलौज एवं रंगदारी की मांग कर रहे थे. उक्त सभी युवक तथा 5-7 अन्य अज्ञात लोगों ने हथियार के साथ बीच सड़क पर खड़ा होकर बालू लोड गाड़ियों को रोक दिया और प्रत्येक गाड़ी से पांच हजार रुपये की मांग करने लगे. पैसे नहीं देने पर मुझे व मेरे साथ अनिल शर्मा को पिस्तौल के बट से मारपीट कर जख्मी कर दिया.
इसी दौरान उनका दाहिना हाथ टूट गया तथा उनके साथी को छुरा से गाल पर मार कर जख्मी कर दिया. साथ ही उनके पॉकेट से चलान का 10 हजार रुपये, मोबाइल तथा साथी के पास से चलान का 12200 रुपये ले लिया. उस वक्त वहां से गुजर रहे सभी ट्रकों का शीशा फोड़ कर उक्त लोग फरार हो गया. खलासी द्वारा बालू घाट के मुंशी को उक्त घटना की सूचना दी गयी. इस पर मुंशी व अन्य आदमी घटना स्थल पर पहुंचे. उन्हें व उनके साथी को बांका सदर अस्पताल में भरती कराया गया. आपराधी के संबंध में चालक ने बताया कि जिस वक्त मुंशी से रंगदारी की मांग की जा रही थी, उस समय मुंशी द्वारा नाम से पुकार कर उन्हें समझाया जा रहा था. वही युवक इस घटना में शामिल है. इनमें भैरव सिंह, कुलदीप यादव, रंजीत यादव, पंजमा सिंह, वासुदेव यादव, डबलू चौधरी सहित अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें