22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका : युवक एक सप्ताह से लापता, अपहरण की आशंका

कटोरिया : कटोरिया बाजार के सूइया रोड निवासी स्व रामानंद सिंह का सबसे छोटा पुत्र चंदन सिंह (28) एक सप्ताह से रहस्यमय ढंग से लापता है. परिजनों ने अपहरण की आशंका जतायी है. घटना के संबंध में लापता चंदन की पत्नी सपना कुमारी ने थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर लापता चंदन […]

कटोरिया : कटोरिया बाजार के सूइया रोड निवासी स्व रामानंद सिंह का सबसे छोटा पुत्र चंदन सिंह (28) एक सप्ताह से रहस्यमय ढंग से लापता है. परिजनों ने अपहरण की आशंका जतायी है. घटना के संबंध में लापता चंदन की पत्नी सपना कुमारी ने थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर लापता चंदन का मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आ रहा है. इससे परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है. थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने बताया कि

युवक एक सप्ताह…
सभी बिंदुओं पर गहनतापूर्वक जांच-पड़ताल की जा रही है. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
बाइक की चाबी देकर घर से निकला, नहीं आया वापस
घटना के संबंध में लापता चंदन सिंह की पत्नी ने बताया कि वह अपने मायके सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अंधार गांव में थी. 25 सितंबर को उसका पति यहां आया था. अगले दिन शाम में किसी व्यक्ति का फोन आने पर वे घर लौटने लगे. लेकिन समझा-बुझा कर उन्हें रोक लिया गया. वे 27 सितंबर की सुबह कटोरिया लौट आये.
उस दिन दोपहर में पति के मोबाइल पर संपर्क करने पर फुल रिंग हुआ, लेकिन कॉल रिसिव नहीं किया गया. देवघर में रह रही ननद से भी संपर्क किया, लेकिन कोई खबर नहीं मिली. आशंका होने पर वह मायके से कटोरिया आयी. यहां गोतनी गूंजा देवी ने बताया कि 27 सितंबर की शाम करीब छह बजे चंदन बाइक की चाभी देकर घर से यह कह कर निकला कि रात में नौ-दस बजे लौटेंगे. नहीं तो सुबह भी आ सकते हैं.
लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद भी चंदन का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इधर चंदन की पत्नी सपना कुमारी, पुत्र ओम कुमार (06), पुत्री तमन्ना उर्फ लाडो (03), मां कुसुम देवी, भाई राजेश सिंह, मनोज सिंह, बहन मुस्कान, भाभी गूंजा देवी आदि किसी अनहोनी की आशंका को लेकर काफी चिंतित हैं.
कटोरिया बाजार के सुइया रोड निवासी स्व रामामनंद सिंह का पुत्र है चंदन
चिंतित पत्नी व लापता चंदन की फाइल फोटो.
लगातार स्विच ऑफ आ रहा है मोबाइल, परिजन चिंतित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें