मोथाबाड़ी पंचायत के बनरझोंप गांव की घटना
Advertisement
कटोरिया : घर में घुस हथियार से प्रहार कर अधेड़ की हत्या
मोथाबाड़ी पंचायत के बनरझोंप गांव की घटना सोये अवस्था में ही अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम कटोरिया : कटोरिया प्रखंड के मोथाबाड़ी पंचायत अंतर्गत बनरझोंप गांव में शुक्रवार की रात अपराधियों ने घर में घुस कर धारदार हथियार से अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक की पहचान गोविंद साह (55) पिता स्व शालीग […]
सोये अवस्था में ही अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
कटोरिया : कटोरिया प्रखंड के मोथाबाड़ी पंचायत अंतर्गत बनरझोंप गांव में शुक्रवार की रात अपराधियों ने घर में घुस कर धारदार हथियार से अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक की पहचान गोविंद साह (55) पिता स्व शालीग साह ग्राम बनरझोंप थाना फुल्लीडुमर के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई. हत्याकांड की सूचना के बाद फुल्लीडुमर थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा. घटना के समय मृतक
कटोरिया : घर में…
की पत्नी शनिचरिया देवी दूसरे घर में सोयी थी. मृतक गोविंद साह का एक पुत्र श्याम साह कोलकाता व दो पुत्र गुड़न साह व धर्मेंद्र उर्फ चीगु साह मुंबई में रहते हैं. वारदात की जानकारी के बाद सभी घर लौट रहे हैं. मृतक की पत्नी शनिचरिया देवी व पुत्री बुधनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.
गोविंद को महंगा पड़ा घर खरीदना
मोथाबाड़ी पंचायत के बनरझोंप गांव निवासी गोविंद साह को कीमत से बढ़ा कर एक घर खरीदना ही महंगा पड़ गया. गांव में चर्चा है कि गोविंद साह ने करीब चार महीने पहले ही गांव की पतोहू कविता देवी पति गणेश साह से एक घर रजिस्ट्री करायी थी. इससे पहले उक्त घर को गोविंद साह के विरोधी खरीदना चाह रहे थे. अन्य दिनों की तरह शुक्रवार को भी गोविंद साह नये घर में ही सोया था. जबकि पत्नी पुराने घर में सोयी थी. रात में सोये अवस्था में ही धारदार हथियार से अपराधियों ने गोविंद साह को मौत के घाट उतार दिया. घटना को लेकर गांव में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement