10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एरियर नहीं मिलने से शिक्षक संघ नाराज अब आंदोलन को छोड़ नहीं बचा कोई विकल्प

कटोरिया : कटोरिया स्थित कार्यालय परिसर में शनिवार को पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने किया. बकाया एरियर का भुगतान नहीं होने पर शिक्षक संघ के नाराजगी व्यक्त की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विभाग सभी शिक्षकों […]

कटोरिया : कटोरिया स्थित कार्यालय परिसर में शनिवार को पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने किया. बकाया एरियर का भुगतान नहीं होने पर शिक्षक संघ के नाराजगी व्यक्त की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विभाग सभी शिक्षकों का बकाया एरियर का भुगतान अतिशीघ्र करे. क्योंकि कई बार एरियर संबंधी विभागीय पदाधिकारियों से अनुरोध के बावजूद अब तक एरियर का भुगतान नहीं हुआ है. अब संघ के पास आंदोलन छोड़ कर कोई विकल्प नहीं बचा है. राज्य शिक्षा निदेशक के पत्र में उल्लेखित आपदा,

जनगणना एवं निर्वाचन कर्तव्य के अतिरिक्त अन्य गैर शैक्षणिक कार्य में शिक्षकों को नहीं लगाये जाने के प्रावधान की अवहेलना करते हुए गैर शैक्षणिक कार्य जैसे कूपन वितरण, बीएलओ कार्य आदि में लगाये जा रहे हैं. इससे विद्यालयों में बच्चों का पठन-पाठन का कार्य प्रभावित हो रहा है. बच्चों का शिक्षा का अधिकार के कानून का भी मजाक उड़ाया जा रहा है. इस मौके पर संघ के सचिव प्रमोद कुमार, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, मनोज कुमार मंडल, मो शाहबाज अंसारी, हरेंद्र दास, शैलेंद्र कुमार, शशिभूषण पंडित, शुभ्र ज्योति, ननकू दास, दीपनारायण दास, ओमप्रकाश चौटाला, ओमप्रकाश, नवीन यादव, कुमारी श्यामा, शबनम कुमारी, डैजी कुमारी, निशा, नीलम कुमारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें