17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम के खिलाफ डॉक्टरों का मोरचा

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान डीएम की झिड़की को प्रभारी चिकित्सकों ने अपनी अस्मिता पर चोट बताते सीएस से शिकायत की. बांका : डीएम डॉ निलेश देवरे पर स्वस्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप लगाते हुए जिले के सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने शुक्रवार को लिखित […]

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान डीएम की झिड़की को प्रभारी चिकित्सकों ने अपनी अस्मिता पर चोट बताते सीएस से शिकायत की.
बांका : डीएम डॉ निलेश देवरे पर स्वस्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप लगाते हुए जिले के सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने शुक्रवार को लिखित रूप से सीएस को एक आवेदन देकर प्रभारी के पद से मुक्त करने की मांग की है़ चिकित्सकों ने बताया कि फैमली प्लानिंग का प्रतिशत कम होने पर डीएम द्वारा यह कहा गया कि हमारे मुंबई में फैमिली प्लानिंग का प्रतिशत ज्यादा है़ जबकि बिहार में काफी कम है़
इसी पर उनके द्वारा जिला सहित संपूर्ण बिहार के चिकित्सकों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया़ गरिमावान पद पर आसीन डीएम द्वारा इस प्रकार की घटिया भाषा के प्रयोग से सभी चिकित्सक आहत हो गये़ चिकित्सकों ने एक स्वर में कहा कि यह मनवाधिकार के साथ बिहारी अस्मिता पर करारा प्रहार है़ जो किसी भी हालत में बरदाश्त करने योग्य नहीं है़
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस मुंबई के नाम पर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है वो किसी काम का नहीं है़ जब तक वह नौकरी में रहेंगे, उन्हें बिहार के अंदर ही किसी जिले में रहकर कार्य करना होगा़ कभी यदि ऐसा हो भी गया केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर कहीं और चले जायें, लेकिन अंतत: उन्हें बिहार में आकर ही सेवानिवृत्त होना होगा. क्योकि उन्हें बिहार कैडर मिला है़ जिस बिहार में वो नौकरी कर रहे है, जहां का खाना खा रहे है और जहां के पैसे से तनख्वाह ले रहे है़
उसी बिहार के विरुद्ध अपशब्द का प्रयोग किया जा रहा है़ यह शर्मनाक है़ अवेदन की प्रतिलिपि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, आयुक्त भागलपुर, क्षत्रीय अपर निदेशक, सचिव बिहार सेवा संघ एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष दिल्ली को भेजा गया है़ इस दौरान रेफरल प्रभारी अमरपुर डॉ अभय प्रकाश चौधरी, बांका प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार मि़त्रा, कटोरिया डॉ योगेन्द्र मंडल, चांदन डॉ एसके सिन्हा, धोरैया डॉ रंजन कुमार घोष, बाराहाट डॉ पीके झा, रजौन डॉ प्रेमशंकर सिंह, बौंसी डॉ आरके सिंह, फुल्लीडुमर डॉ विरेन्द्र कुमार यादव, बेलहर डॉ राजेश महतो एवं शंभुगंज के डॉ प्रमोद कुमार सिंह शामिल है़ं
बांका : शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर में कमी सहित संस्थागत प्रसव व फैमली प्लानिंग प्रतिशत में कमी आने वाले रेफरल व पीएचसी के प्रभारी के उपर होगी कार्यवाई़ उक्त बातें डीएम डॉ़ निलेश देवरे ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार आयोजित स्वास्थ्य विभाग की एक समीक्षात्मक बैठक के दौरान कही़ संस्थागत प्रसव के समीक्षात्मक के दौरान रेफरल प्रभारी कटोरिया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चांदन की स्थिति 50 प्रतिशत से कम रहने के कारण दोनों प्रभारी चिकित्सकों को एक माह के अंदर प्रतिशत वृद्वि में सुधार लाने का निर्देश दिया़
जबकि परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान बेलहर, चांदन व कटोरिया अस्पताल की स्थिति काफी खराब रहने से उनके अस्पताल प्रभारी के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी. साथ ही जननी बाल सुरक्षा योजना हेतु लाभार्थियों को मिलने वाली सहायता राशि को अद्यतन करने का निर्देश सभी प्रभारी को दिया गया़ बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार, सीएस, डीपीएम प्रभात कुमार राजू, सभी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक, सभी प्रबंधक, सभी लेखापाल आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें