बढ़ेगी गरमी, आज पारा पहुंचेगा 41 तक
Advertisement
परेशानी. सुबह नौ बजे से ही कड़ी हो जा रही धूप शाम पांच बजे तक बनी रहती है तपिश
बढ़ेगी गरमी, आज पारा पहुंचेगा 41 तक गरमी में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है. गुरुवार को गरमी और बढ़ने के आसार हैं और पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने का अनुमान है. कटोरिया : धूप तल्ख होने से लोग गरमी से परेशान होने लगे हैं. दिन […]
गरमी में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है. गुरुवार को गरमी और बढ़ने के आसार हैं और पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने का अनुमान है.
कटोरिया : धूप तल्ख होने से लोग गरमी से परेशान होने लगे हैं. दिन में पारा 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. गुरुवार को गरमी और बढ़ने के आसार हैं और पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने का अनुमान है. गरमी में तेजी से बढ़ोतरी के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है. सुबह नौ बजे से ही धूप कड़ी हो जा रही है और शाम पांच बजे तक धूप की तपिश बनी रहती है. गरमी में अचानक बढ़ोतरी से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गरमी के कारण खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों, रोजमर्रा की जिंदगी में अपनी जरूरतों के मुताबिक घर से निकलने वालों और नौकरी पेशा लोगों को परेशानी होने लगी है. लोग तल्ख धूप से बचने की कोशिश करते नजर आते हैं. घर से बाहर निकलने के लिए उन्हें धूप चश्मा, टोपी,छाता आदि का सहारा लेना पड़ रहा है. बाइक चलाने वाले युवक हेलमेट लगा कर सफर कर रहे हैं, ताकि गरम हवा से बच सकें.
अप्रैल में ही जून जैसी गरमी
अभी अप्रैल शुरू ही हुआ कि गरमी रौद्र रूप दिखाने लगी है. लोगों के मुताबिक अप्रैल में ही जून जैसी गरमी का एहसास हो रहा है. आने वाले दिनों में गरमी और बढ़ने के साथ लोगों की परेशानी भी बढ़ेगी और पारा 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है.
धूल की आंधी से बढ़ी परेशानी
दिन चढ़ते ही गरम हवा के साथ धूल की आंधी चलने लगती है. इसकी वजह से सड़कों पर आवागमन में व बाइक चलाना काफी परेशानी भरा साबित होने लगा है. धूल की आंधी के कारण अक्सर सड़क पर आगे की को भी देखना मुश्किल हो रहा है एवं सड़क हादसे की आशंका बढ़ गयी है.
गरमी बढ़ने के साथ ही शीतल पेय पदार्थों की बढ़ गयी बिक्री
गरमी में इजाफा होते ही बाजारों में शीतल पेय एवं फलों की बिक्री भी बढ़ गयी है. मौसमी फल व धूप से बचाव वाले आइटमों की दुकानें चौक-चौराहे पर सजने लगी है. इसके अलावे तरबूज, नीबू पानी, सत्तू, लस्सी, विभिन्न ब्रांड के कोल्ड ड्रिंक आदि की बिक्री तेज हो गयी है. कम कीमत पर उपलब्ध सोडा वाटर भी लोगों को गरमी से राहत दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement