अब अपराध मुक्त बनेगा बिहार, समाज में होगा शांति व प्रगति का माहौल
Advertisement
महिलाओं ने किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त
अब अपराध मुक्त बनेगा बिहार, समाज में होगा शांति व प्रगति का माहौल बांका : सूबे में पूर्ण शराबबंदी के राज्य सरकार के निर्णय से जिले में हर तरफ हर्ष का माहौल है. सरकार के इस निर्णय से खास कर महिला वर्ग में ज्यादा प्रसन्नता है. महिलाओं ने इसे नारी शक्ति की जीत बताया है. […]
बांका : सूबे में पूर्ण शराबबंदी के राज्य सरकार के निर्णय से जिले में हर तरफ हर्ष का माहौल है. सरकार के इस निर्णय से खास कर महिला वर्ग में ज्यादा प्रसन्नता है. महिलाओं ने इसे नारी शक्ति की जीत बताया है. उनका मानना है कि शराब की वजह से राज्य की महिलाएं सबसे ज्यादा जिल्लत झेल रही थीं.
शराब मुक्त बिहार में अब उन्हें वो जिल्लत नहीं झेलनी पडेंगी. पारिवारिक विघटन और कलह की मुख्य वजह नशाखोरी रही है,और नशाखोरी में मुख्य भूमिका शराब की रही है. महिलाओं की ही मांग थी कि शराब पर रोक लगे. अब शराब पर रोक लग गयी है. सरकार ने उनकी मांगें मान लीं हैं. राज्य में नया सामाजिक और पारिवारिक वातावरण तैयार होगा. अपराध पर अंकुश लगेगी. सूबे में शांति का माहौल बनेगा.
नीतीश कुमार की पूर्ण शराबबंदी के फैसले से बिहार का भविष्य बदल जायेगा. एक सामाजिक क्रांति आयेगी. समाज में घरेलू हिंसा का ग्राफ बहुत तेजी से नीचे गिरेगा. महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने में यह फैसला अहम भूमिका निभायेगा. समाज में अमन और सौहार्द का माहौल बनेगा. इस फैसले के लिए मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हूं.
पूजा अग्रवाल, गृहिणी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में पूर्ण शराबबंदी का फैसला ऐतिहासिक है. इस फैसले से समुचा बिहार खुश है. सरकार के इस निर्णय ने देश में बिहार की प्रतिष्ठा बढ़ायी है. शराब मुक्त बिहार खुशहाल बिहार होगा. अपराध में कमी आयेगी. घरेलू हिंसा थमेगी. सामाजिक वातावरण में सौहार्द पनपेगा. लोग अपने, समाज और सूबे की प्रगति के बारे में सोच सकेंगे.
दीपिका भारती, गृहिणी
कुछ समय पूर्व तक हम सोच भी नहीं सकते थे कि बिहार किसी दिन शराब मुक्त भी होगा. लेकिन आज हम शराब मुक्त बिहार में हैं. यह कहने में हमें गौरव महसूस हो रहा है. शराबबंदी का निर्णय शत प्रतिशत लागू हो यह ा भी जरूरी है. लोग खुद शराब से तौबा करें. यह और भी ज्यादा जरूरी है. इसके लिए संपूर्ण समाज को जागरूक होना होगा.
सोनल चौधरी, गृहिणी
शराबबंदी वह संपूर्ण तौर पर पूरे बिहार में, यह सरकार का ऐतिहासिक फैसला है. संपूर्ण बिहार इस निर्णय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है. शराब मुक्ति मतलब अपराध से मुक्ति. पूर्ण शराबबंदी के बाद बिहार के हालात बदलेंगे. समाज का माहौल पवित्र और शांतिपूूर्ण होगा. यह एक बड़ी बात होगी. इससे भी बड़ी बात होगी- अपराध में निहायत ही कमी आयेगी. लोग अमन की जिंदगी जी सकेंगे.
किरण राज, गृहिणी
भले ही सरकार को राजस्व का नुकसान होगा, लेकिन शराबबंदी का राज्य सरकार का निर्णय सूबे की दशा और दिशा बदल देगी. इसकी शुरुआत हो चुकी है. राज्य में पूर्ण शराबबंदी के निर्णय ने माहौल बदल दिया है. इससे समाज में शांति का माहौल कायम रहेगा. अपराध पर लगाम लगेगी. घर परिवार में खुशी कायम होगी. पूर्ण शराबबंदी के ऐतिहासिक निर्णय के लिए राज्य के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आभारी हैं.
साधना देवी, गृहिणी
शराब और नशे की लत ने बिहार को खोखला कर रखा था. मुख्यमंत्री ने इस परिस्थिति को समझा और पूर्ण शराबबंदी की घोषणा की. यह ऐतिहासिक फैसला है. अब बिहार का माहौल बदलेगा. हिंसा और अपराध स्वत: कम हो जायेगा. समाज में शांति कायम होगी. लोग अपने और समाज की प्रगति पर ध्यान दे सकेंगे. हम अब गर्व के साथ कह सकते हैं कि हम शराब मुक्त बिहार की रहने वाली हैं. हम इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कृतज्ञ हैं.
सुनिता देवी, गृहिणी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement