कटोरिया : कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर कोल्हुआ मोड़ के निकट रविवार की सुबह पांच बजे अनियंत्रित ट्रक व बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार जैप जवान एवं उसका साला गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी सुधांशु यादव (32वर्ष) ग्राम दहीजोर थाना मोहनपुर जिला देवघर (झारखंड) व उसका साला विनोद कुमार यादव (28वर्ष) ग्राम वेगनी थाना सरैयाहाट जिला दुमका (झारखंड) को ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां चिकित्सक डा एसडी मंडल ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुधांशु यादव का चयन जैप विभाग में हुआ है. आगामी 6 अप्रैल को वे चाइबासा में योगदान करने जाने वाले थे. इससे पहले बाबाधाम में पूजा-अर्चना हेतु मोटरसाइकिल से गंगाजल लाने सुल्तानगंज जा रहे थे. कोल्हुआ मोड़ पर अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर के दौरान उक्त ट्रक ने महुआ के दो पेड़ों को उखाड़ दिया. जख्मी युवकों को पूर्व मुखिया अशोक यादव, बलभद्र यादव, दिनेश यादव, मनोज यादव आदि के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की जानकारी के बाद थाना के अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह एवं उमाशंकर सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया.