बांका : शराबबंदी की कार्रवाई के बाद की स्थितियों से निबटने की तैयारियों को लेकर शनिवार को सदर अस्पताल में चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल कर्मियों की कार्यशाला हुई. कार्यशाला में मुख्य रूप से मेथनॉल प्लाइजनिंग एवं हूक ट्रेजेडी की स्थितियों को लेकर प्लानिंग एवं तैयारी की गयी.
कार्यशाला को प्रशिक्षित चिकित्सा विशेषज्ञों ने संबोधित किया. नशा मुक्ति केंद्र के नोडल पदाधिकारी सह वरीय चिकित्सक डा सुनील झा ने मेथनॉल प्वाइजनिंग एवं हूक ट्रेजेडी पर प्रकाश डालते हुए इनके लक्षणों तथा उपचार विधि के बारे में चिकित्सकों को समेकित जानकारियां दीं.
उन्होंने इसके लिए समग्र तैयारियां समय पूर्व कर लेने की भी बात कही. इसके लिए पूरी तैयारियों के साथ मॉक ड्रील करने की भी जरूरत बतायी. कार्यशाला को डा वाई मंडल तथा डा एके साह ने भी संबोधित किया. कार्यशाला में जिले के सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सक, स्वास्थ्य प्रबंधक, अधिसूचित पारा मेडिकल वर्करों के अलावा प्रभारी डीपीएम सोमेश झा आदि ने भाग लिया.