नगर परिषद का दर्जा मिलते ही शहर में खुल जायेंगी विदेशी शराब की चार दुकानें
Advertisement
शराब विरोधी तबका नहीं चाहता नगर परिषद बने बांका
नगर परिषद का दर्जा मिलते ही शहर में खुल जायेंगी विदेशी शराब की चार दुकानें शराब से होने वाली परेशानियों को झेल चुके शहरवासी अब नहीं देखना चाहते दुबारा शराब की दुकानें बांका : बांका शहर के शांतिप्रिय एवं नशा विरोधी लोग चाहते हैं कि इसे नगर परिषद का दर्जा न ही मिले तो बेहतर […]
शराब से होने वाली परेशानियों को झेल चुके शहरवासी अब नहीं देखना चाहते दुबारा शराब की दुकानें
बांका : बांका शहर के शांतिप्रिय एवं नशा विरोधी लोग चाहते हैं कि इसे नगर परिषद का दर्जा न ही मिले तो बेहतर है. बांका शहर के स्थानीय निकाय को फिलहाल नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त है. जिले में दो नगर पंचायत हैं. इनमें बांका के अलावा अमरपुर भी शामिल है. नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा मिलते ही यहां विदेशी शराब की चार दुकानों के खुलने का रास्ता साफ हो जायेगा. जो नहीं चाहते कि आगे पुन: कभी यहां शराब का कारोबार हो उनकी कामना है
कि इसे नगर परिषद का दर्जा न ही मिले तो बेहतर है. नगर पंचायत क्षेत्र होने की वजह से बांका व अमरपुर की सभी शराब दुकानें सील कर दी गयी है. अब इन दोनों शहरों में शराब की दुकानें फिलहाल खुलने की कोई गुंजाइश नहीं है. आधिकारिक सूत्र के मुताबिक बांका में इस वक्त विदेशी शराब की चार दुकानें अनुज्ञप्ति हैं.
ये चार दुकानें बांका के लिए पुन: स्वीकृत की गयी है. बशर्ते कि इसे नगर परिषद का दर्जा प्राप्त हो. इसके लिए संचिका नगर विकास विभाग में लंबित है. कुछ दिन पूर्व तक जहां शहर के लोग बांका को नगर परिषद का दर्जा दिये जाने की संभावनाओं को लेकर हर्षित व रोमांचित थे, अब नहीं चाहते कि इसे नगर परिषद का दर्जा मिले. कारण वहीं शराब की दुकानें. शहर के विजयनगर की गृहिणी उत्तमा देवी, पुरानी ठाकुरबाड़ी के कुमार धीरज, बाबुटोला डीएम कोठी चौक के अमर कुमार आदि ने कहा कि उपाय वह होना चाहिए कि शहर में कभी शराब की बिक्री की गुंजाइश ही न रहे.
शराबबंदी अभियान के लिए बनायी गयी दो टीमें
एसपी सत्यप्रकाश ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर इस अभियान के संचालन के लिए दो अलग – अलग टीमें बनायी गयी है. जिला स्तर पर एडीएम तथा डीएसपी मुख्यालय एवं अनुमंडल स्तर पर एसडीएम तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को इन टीमों में शामिल किया गया है. गुरुवार से शराब बंदी को लेकर बांका सदर थाना में टॉल फ्री 100 नंबर को चालू करा दिया गया है. इसके अलावा थाना का नियमित 06424-222227 नंबर भी उपलब्ध रहेगा.
शराब के कारोबार एवं इसकी बंदी से संबंधित कोई भी सूचना इन नंबरों पर दी जा सकेगी. इन नंबरों के साथ जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे चालू रहेगा. जिसके प्रभारी में वरीय पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. पुलिस की अलग – अलग टीमें अगले 10 दिनों तक रात भर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में संदिग्ध ठिकानों पर गश्ती एवं छापामारी अभियान चलायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement