बाराहाट : विगत तीन वर्ष से एक महिला के साथ सरपंच पति शारीरिक संबंध बनाता रहा और इस बीच जब जब वो गर्भवती हुई, तो गर्भपात करा दिया गया. मामले के उजागर होने पर आखिरकार महिला ने मंगलवार देर शाम बाराहाट थाना में लिखित आवेदन देकर सुरक्षा के साथ न्याय दिलाने की मांग की. महिला ने आवेदन में जिक्र किया है कि बाराहाट के अौरिया पंचायत की सरपंच बीबी फरजाना के पति बसारत हुसैन पर के घर वह तीन वर्ष से काम कर रही है. उसने सरपंच के पति पर शादी का झांसा देकर तीन वर्षों से शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है.
कहा कि इस दौरान व सरपंच पति के दबाव में आकर तीन बार अपना गर्भपात करा चुकी है. आरोपी प्रभावशाली है. और वह उसके साथ कुछ भी अनहोनी करवा सकता है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी की धर-पकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिये हैं. पुलिस के अनुसार, मामला थाना क्षेत्र के औरिया पंचायत अंतर्गत खिरिपघार गांव का है. वहीं आरोपी बसारत हुसैन ने कहा कि लगाया गया आरोप बिल्कुल निराधार है. सामने चुनाव है. राजनीतिक साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है.