21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरपंच पति पर महिला ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोप

बाराहाट : विगत तीन वर्ष से एक महिला के साथ सरपंच पति शारीरिक संबंध बनाता रहा और इस बीच जब जब वो गर्भवती हुई, तो गर्भपात करा दिया गया. मामले के उजागर होने पर आखिरकार महिला ने मंगलवार देर शाम बाराहाट थाना में लिखित आवेदन देकर सुरक्षा के साथ न्याय दिलाने की मांग की. महिला […]

बाराहाट : विगत तीन वर्ष से एक महिला के साथ सरपंच पति शारीरिक संबंध बनाता रहा और इस बीच जब जब वो गर्भवती हुई, तो गर्भपात करा दिया गया. मामले के उजागर होने पर आखिरकार महिला ने मंगलवार देर शाम बाराहाट थाना में लिखित आवेदन देकर सुरक्षा के साथ न्याय दिलाने की मांग की. महिला ने आवेदन में जिक्र किया है कि बाराहाट के अौरिया पंचायत की सरपंच बीबी फरजाना के पति बसारत हुसैन पर के घर वह तीन वर्ष से काम कर रही है. उसने सरपंच के पति पर शादी का झांसा देकर तीन वर्षों से शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है.

कहा कि इस दौरान व सरपंच पति के दबाव में आकर तीन बार अपना गर्भपात करा चुकी है. आरोपी प्रभावशाली है. और वह उसके साथ कुछ भी अनहोनी करवा सकता है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी की धर-पकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिये हैं. पुलिस के अनुसार, मामला थाना क्षेत्र के औरिया पंचायत अंतर्गत खिरिपघार गांव का है. वहीं आरोपी बसारत हुसैन ने कहा कि लगाया गया आरोप बिल्कुल निराधार है. सामने चुनाव है. राजनीतिक साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है.

कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष अजीत कुमार के मुताबिक पीड़िता द्वारा सरपंच पति पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया गया है. पुलिस आरोपी की धर-पकड़ के लिए प्रयासरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें