17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशु चलने लायक भी नहीं रह गयी हैं सड़कें : विधायक

पशु चलने लायक भी नहीं रह गयी हैं सड़कें : विधायकफोटो 16 बांका 20 मौके पर उपस्थित रामनारायण मंडल व अन्य – घोषणाओं की सरकार किसानों के साथ कर रही छलावा प्रतिनिधि धोरैयानीतीश कुमार की सरकार घोषणाओं की सरकार है़ यह सरकार कुछ न कुछ बहाना लगाकर सड़कों के निर्माण कार्य को अवरुद्ध कर रही […]

पशु चलने लायक भी नहीं रह गयी हैं सड़कें : विधायकफोटो 16 बांका 20 मौके पर उपस्थित रामनारायण मंडल व अन्य – घोषणाओं की सरकार किसानों के साथ कर रही छलावा प्रतिनिधि धोरैयानीतीश कुमार की सरकार घोषणाओं की सरकार है़ यह सरकार कुछ न कुछ बहाना लगाकर सड़कों के निर्माण कार्य को अवरुद्ध कर रही है़ दो वर्षों से लगभग भागलपुर-हंसडीहा मार्ग की हालत बदतर हो गयी है़ जिस पर अब पशु भी चलना पसंद नहीं करते़ यह बातें पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही़ धोरैया कॉलेज में एक बैठक में शिरकत करने धोरैया पहुंचे पूर्व मंत्री का मंडल भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया़ इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है़ पैक्सों में अब तक धान की खरीदारी प्रारंभ नहीं की गयी है़ बोनस की घोषणा राज्य सरकार द्वारा नहीं किये जाने से अधिप्राप्ति कार्य प्रभावित हो रहा है जबकि केंद्र द्वारा पचास रुपये की बढ़ोतरी की गयी है़ प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तथा सदन तक इसके लिये भाजपा ने मुद्दा उठाया है़ खाद्य पदार्थ, कपड़े आदि पर टैक्स में वृद्धि कर सरकार ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है़ भाजपा नेता ने कहा कि आने वाले समय में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी़ लोगों से वोट वटोर कर सरकार ने उनका दोहन करना शुरू कर दिया है़ स्वागत समारोह की अध्यक्षता मंडल भाजपा अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने की़ मौके पर राघवेंद्र झा, महामंत्री कैलाश सिंह, अनिल भगत, रामचंद्र रमण, अरशद चौधरी, अरविंद सिंह, चर्तुभुज साह, प्रभाष केशरी सहित अन्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें