13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदार महोत्सव के तीसरे दिन मेले में देर शाम तक लगी रही भीड़

मंदार महोत्सव के तीसरे दिन मेले में देर शाम तक लगी रही भीड़ फोटो 16 बांका : 8 मेले में खरीदारी करते लोग, 9 मेले का दृश्य, 10 मेले की लगी भीड़, 11 कृषि प्रदर्शनी को देखने पहुंचे लोग, 12 प्रदर्शनी मेले में लगी भीड़, 13 टूर्नामेंट में पहुंची महिला टीम, 14व 15 मंच पर […]

मंदार महोत्सव के तीसरे दिन मेले में देर शाम तक लगी रही भीड़ फोटो 16 बांका : 8 मेले में खरीदारी करते लोग, 9 मेले का दृश्य, 10 मेले की लगी भीड़, 11 कृषि प्रदर्शनी को देखने पहुंचे लोग, 12 प्रदर्शनी मेले में लगी भीड़, 13 टूर्नामेंट में पहुंची महिला टीम, 14व 15 मंच पर नृत्य करती छात्राएं, 16 क्विज में शामिल बच्ची बौंसी. तीसरे दिन शनिवार को बौंसी मेले की रौनक परवान पर थी. लोग अपने परिजनों के साथ मेले में धूम रहे थे. खासकर ग्रामीण इलाकों की भीड़ अब भी मेला क्षेत्र में आ रही है. झारखंड के गोड्डा,दुमका, देवघर के अलावे बांका, भागलपुर, पूर्णिया सहित अन्य जिलों के लोग अपने रिश्तेदार और परिजनों के साथ मेला में आ रहे हैं. मौसम खुशनुमा और धूप खिली होने की वजह से अन्य दिनों की अपेक्षा मेला में काफी भीड़ थी. मेला परिसर लोगों की भीड़ से पूरी तरह से भरा हुआ है. जिस तरह दिन चढ़ती गयी ठीक उसी तरह मेले में लोगों की भीड़ बढ़ती चली गयी. बौंसी मेला में लगे मनोरंजन के साधनों तारामांची, मौत का कुआं, नाव आदि पर सभी लोग आनंद उठा रहे थे. मीना बाजार में महिलाओं ने जमकर मुम्बई की भेलपुरी, चाट आदि का आनंद लिया. मीना बाजार में तो चलने तक की जगह नहीं थी. आज मेले के हर तरफ लगे दुकानों पर खुब बिक्री हुई. समस्तीपुर से आए मीना बाजार में युवतियों की भीड़ बनी हुई थी जो चाभी रिंग की दुकानों पर अपने अपने नाम की चाभी रिंग बनवा रही थी. वहीं फ्रेंडशीप बैंड की दुकानों पर विभिन्न नाम की फ्रेंडशिप बैंड बनवाने के लिए लोग दुकानदार से जिद कर रहे थे. जबकि दूसरी तरफ श्रृंगार प्रसाधन की दुकानों पर महिलाएं एवं युवतियां सौंदर्य प्रसाधन की खरीदारी कर रही थी. मेला में लगे इच्छाधारी नागीन, जादू घर में जादू का आनंद बच्चे उठा रहे थे. इसके अलावा चाय सेट, डीनर सेट, के अलावे वर्तन आदि की खरीदारी कर रहे है. उधर मंदार में भी तीसरे दिन मेला में काफी भीड़ देखी गयी. लोग पापहरणी सरोवर में स्नान कर भगवान की पूजा-अर्चना कर रहे थे . पूरा मंदार पर्वत लोगों से पटा हुआ था. पापहरणी सहित आसपास लगे मेले में भी यही दृश्य था. मंदार घूमने आये लोग मंदार भ्रमण के बाद सीधे बौंसी मेला का रुख कर रहे थे. महोत्सव मंच पर हो रहे कार्यक्रमों का देर रात तक आनंद लेते रहे.———–मीना बाजार में लगी रही भीड़ मीना बाजार में शनिवार को लोगों की भारी भीड़ जुटी जिसमेें ग्रामीण क्षेत्र के अलावे शहरी क्षेत्र के लोग भी शामिल थे. अपने-अपने तरीके से कृषि प्रदर्शनी में लगे विभिन्न तरीकों के स्टॉलों में घूम घूम कर जानकारियां एकत्र कर रहे थे. इन स्टॉलों में कृषि संबंधित, पौधरोपन, जैविक खाद बनाने की तकनीक, वैज्ञानिक तरीके से, खेती करने के गुर और भी कई तरह की जानकारियां ले रहे थे. वहीं बुनकरों के स्टाल पर लोग सिल्क एवं सूती वस्त्र की खरीदारी कर रहे थे. हालांकि इन सबके बावजूद भी प्रदर्शनी में लगे आधे दर्जन स्टाल खाली पड़े हुए थे.सिंचाई के लिए पाईप, मशीन, वाटर पंप, तो बिक्री ही रहे हैं खादी वस्त्र, सिल्क आदि की दुकानों पर भी भीड़ उमड़ रही थी. जोरारपुर, दुर्गापुर, बौंसी आदि जगहों के विक्रेताओं द्वारा किसान सेवा केंद्र से उन्नत खेती की जानकारी दी जा रही थी. पीएचईडी का स्टॉल के आगे मत्सय, पशुपालन एवं गब्य विकास योजना का स्टॉल लगाकर किसानों को मछली पालन, पशु पालन, आदि की जानकारी दी जा रही थी. सुबह के दस बजे से लोगों का हुजूम मेला में आना जारी था. ———-सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राअों का रहा जलवा बौंसी. मंदार महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर कई प्रकार के कार्यक्रमों का आनंद दर्शक उठा रहे हैं. शनिवार को सुबह 11 बजे से स्कूली बच्चों द्वारा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती की गयी. जिसमें अद्वैत मिशन हाई स्कूल बौंसी द्वारा बार्वी डांस यूीव एवं टीमटीम के द्वारा किया गया. वंदे मातरम सोनी ग्रुप, छाप तिलक सब छिन ली गाने पर मनीषा एंड ग्रुप के अलावे झुमका गिरा रे श्रेया ने गाया. खूब तालियां बजी. उसके बाद गौरव ग्रुप ने रीढ़ की हड्डी का मंचन किया. इसके माध्यम से यह बताया गया कि बेटियों की शादी करने के लिए किस तरह लड़के वाले सौदा करते हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि बेटियों के भी अपने कुछ इच्छाएं होती है. बौसी की नन्ही बच्ची प्राची कुमारी ने डांस किया तो सबने तालियां बजायी. मंच पर लायंस क्लब आफ बौंसी एवं लायनेस क्लब आफ बौंसी के द्वारा शंखनाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जेएनवी बांका, अद्वैत मिशन, परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती विद्यामंदिर, सीएनडी हाई स्कूल सहित अन्य स्कूलों के बच्चे ने भाग लिया. बच्चों को ग्लोबल वार्मिंग प्रदूषण, जनसंख्या वृद्धि एवं नशा उन्मूलन का थीम पेंटिंग प्रतियोगिता में दिया गया. इस मौके पर लायन सुमित सुमन, धनंजय साह, संजीव साह, अमित कुमार लायनेश प्रियंका चौधरी, रितु जायसवाल आदि मौजूद थे. कला जत्था के अशोक सिंह ने भी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, कुंदन कुमार बिहारी, समंवयक खेलकूद सह सांस्कृतिक कार्यक्रम मंदार महोत्सव, मिशन से शोभा नायर, जेएनभी से अजित कुमार सिंह आदि मौजूद थे. ——-वॉलीबॉल में बांका ने भागलपुर को हरायाबौंसी. मंदार महोत्सव के आयोजन में शनिवार को वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन रेलवे मैदान पर आयोजित हुआ. इसमें भागलपुर एवं बांका की महिला वर्ग की टीमों ने भाग लिया. तीन सेट के मैच में दो सेट बराबरी होने पर अंतिम सेट में फाइनल मैच खेला गया. तीसरे सेट में बांका ने भागलपुर को हरा कर कप पर कब्जा किया. पूरे मैच में बांका का ही दबदबा बना रहा. विजेता टीम की कप्तान रत्ना कुमारी ने जबकि उपविजेता भागलपुर की कप्तान रोमा कुमारी को जिला खेल पदाधिकारी दीपक राघवेंद्र एवं बीडीओ अमर कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से शील्ड दिया. मौके पर प्रभारी रामकिशोर सिंह, निर्णायक श्रीकांत पांडेय, शंकर हरिजन, वृजमोहन प्रसाद, रेफरी प्रदीप कुमार, स्कोरर कुमार पंकज के अलावे बांका टीम की कोच मानसी के अलावा श्रेया श्री, रश्मिा, रिसिका, वर्षा, पिंकी, नेहा, अमिषा भारती, रजनी आदि खिलाड़ी मौजूद थीं. जबकि भागलपुर टीम से कोच उपेंद्र कुमार, मैनेजर नागेंद्र मंडल सहित अंतिमा, कश्मिरा, नीलू, गुंजन, अंशु, प्रतिभा, रितु, अंकिता आदि खिलाड़ी मौजूद थी. खेल को देखने रेल मैदान पर काफी संख्या में दर्शक पहुंचे थे. ————-कांग्रेस कमेटी की बैठक बौंसी. जिला कांग्रेस की बैठक प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने की. जिला पदाधिकारियों एवं प्रखंड अध्यक्षों को राजीव गांधी पंचायती राज के तहत प्रखंडों से कार्यकर्ताओं की सूची मांगी गयी. प्रखंड अध्यक्षों से प्रखंड कमेटी एवं पंचायत कमेटी बनाकर जिला कांग्रेस कमेटी को देने का निर्देश दिया गया. बैठक में राजीव गांधी पंचायती राज के भागलपुर एवं बांका के संयोजक विश्वजीत कुमार सिंह ने कहा कि हर पंचायत में कमेटी बनाकर कांग्रेस को मजबूती दिलायें. इस अवसर पर महेश्वरी प्रसाद यादव, कमल कांत झा, सुनैना झा, इंटक जिलाध्यक्ष विनय कापरी, श्रीनारायण सिंह, रमाशंकर रवि, गोविंद महामरिक, मनीष कुमार घोष, रामकिशुन मंडल, कृष्णकिंकर सिंह, मो आलमगीर, विपीन शर्मा, मो असरार, रोज मेरी किस्कू, रेखा सोरेन, वृंदा देवी, अनिल कुमार झा, रिंकु देवी, बुलबुल देवी, मंजुर आलम, परमेश्वरी मंडल सहित काफी लोग मौजूद थे.————–ठेला यूनियन ने लगाया शिविर बौंसी. इंटक के बैनर तले रिक्शा ठेला यूनियन के मेला शिविर का उद्घाटन बौंसी चौंक पर किया गया. उद्घाटन प्रो विश्वजीत कुमार सिंह एवं द्गिंबर कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से किया. इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटक जिलाध्यक्ष विनय कापरी ने किया. इस मौके पर श्रीनारायण सिंह, लोहा सिंह, मुन्ना यादव, हरवेश्वर राम, त्रिभुवन पंडित, त्रिपुरारी सिंह, दिवाकर झा, सूरज यादव, त्रिदेव मंडल, सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे. ————परिक्रमा पथ पर गड्ढों से धावकों को होगी परेशानीबौंसी. 18 जनवरी को दिग्विजय मंदार मैराथन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष मंदार की तराई में बने परिक्रमा पथ पर मैराथन का आयोजन होता है. इसमें बिहार ही नहीं अन्य प्रदेशों से भी काफी संख्या में धावक धाविका भाग लेने आते हैं. कार्यक्रम गिद्धौर फाउंडेशन, जिला प्रशासन बांका, ग्रामीण विकास समिति बांका, लायंस क्लब बौसी एवं व्यवसायी संघ बौंसी द्वारा आयोजित की जाती है. हालांकि परिक्रमा पथ की स्थिति काफी दयनीय है. यह पथ जगह जगह से कट चुका है. साथ ही मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं, जिसकी मरम्मती की जरूरत है. मालूम हो कि मेला की बैठक में पथ की मरम्मत की मांग जिलाधिकारी से की थी. कल जबकि मंदार मैराथन का आयोजन होना है. इसकी मरम्मती नहीं होने से धावकों को काफी परेशानी हो सकती है. ————-विधान पार्षद ने किया दीवार का उद्घाटनबौंसी. मीना बाजार मे गिरी दीवार को एमएलसी मनोज यादव के कोटे से बनाया गया था. इसका उद्घाटन विधानपार्षद मनोज यादव ने शनिवार को किया. करीब 3 लाख दस हजार की राशि से मीना बाजार की मरम्मत हो जाने से इसका सौंदर्य बढ़ गया है. इस अवसर पर बिच्छू यादव, नागेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें