7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, दूसरे दिन परिजनों को मिली खबर

सड़क दुर्घटना में माधोपुर गांव के 65 वर्षीय बुजुर्ग जीतन राम मांझी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बौंसी-चांदन डैम मुख्य मार्ग पर बौंसी बाजार से अपने घर की ओर लौट रहे

बौंसी. सड़क दुर्घटना में माधोपुर गांव के 65 वर्षीय बुजुर्ग जीतन राम मांझी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बौंसी-चांदन डैम मुख्य मार्ग पर बौंसी बाजार से अपने घर की ओर लौट रहे. बुजुर्ग को शुक्रवार की देर शाम सिमरा मोड समीप अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी थी. घटना के बाद वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. हालांकि इसकी जानकारी उनके परिजनों को उस वक्त नहीं हो पाई. अस्पताल में इलाज के बाद इन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस बीच जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने पड़ताल की जाने लगी. खोजबीन में पता चला कि शनिवार की सुबह चार बजे बांका के सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. दुर्घटना के ठीक कारणों का पता परिजनों को अब तक नहीं लग पाया है. जख्मी के परिजनों ने बताया कि सीएसपी का पैसा जमा करने के लिए बुजुर्ग यूको बैंक गये थे. वापस लौट के क्रम में दुर्घटना हुई है. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक अपने पीछे पत्नी हीरा देवी के साथ-साथ पुत्र रंजन मांझी, रोशन मांझी, पुत्री रूपा देवी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel