ग्रामीणों ने कहा, दुष्कर्मी को मिलनी चाहिए सजा रजौन. मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना से एक बार फिर रजौन कलंकित हो गया. वर्ष 2014 के शुरुआती माह जनवरी में जहां रजौन थाना के समीप मासूम से बलात्कार किया गया था और उसके पश्चात उसकी हत्या कर दी गयी थी. वहीं एक बार फिर रजौन के मुसलिम टोला कटियामा में ऐसे घृणित कार्य को अंजाम देकर मानवता व रिश्ते को शर्मसार कर दिया गया है. गांव के रिश्ते के दादा ने पोती के साथ ऐसे घृणित कार्य को अंजाम दिया है. बलात्कारी कैनुल घटना के बाद से ही फरार है. उसकी घिनौनी हरकत ने उसके घरवालों की खुशी छीन ली. आरोपी की पत्नी बीबी सजनू बदहवाश पड़ी है. गांव में सभी लोग घटना पर थू-थू कर रहे हैं. सरपंच जहीर अंसारी, मो ईकराम, मो कलीम, वाहिद, वीवी साजों ने एक स्वर से घटना की निंदा की और कहा कि किसी भी कीमत पर आरोपी को सजा मिलनी चाहिए. 200 रुपये महीने पर दूध दुहता था कैनूल : जानकारी के अनुसार पीड़िता के घर कैनूल विगत कई माह से 200 रुपये महीने पर दूध दुहने का काम करते था. रोज सुबह, शाम दूध दूह कर अपने घर चला जाता था. लेकिन सोमवार की संध्या दूध दुहने के बाद घर में किसी को नहीं देख, वहीं रुका और रात में मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. —————सदस्यता अभियान को लेकर बैठकरजौन. प्रखंड राजद ने एक बार फिर सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर गांवों की ओर जाने का फैसला लिया है. पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आह्वान पर राजद कार्यकर्ता गांवों में जाकर सदस्यता अभियान चलायेंगे. इसकी सफलता को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक रजौन के कुटिया परिसर में मंगलवार को आहूत की गयी है. प्रखंड अध्यक्ष भैरो सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया गया. बैठक में लालमोहन सिंह चन्द्रवंशी, महेश्वरी मलय, दयानंद यादव, योगेन्द्र यादव, संजय झा, रणधीर यादव, मजरूलहक, अरबिंद यादव, सुभाष चन्द्र यादव, कुंजबिहारी यादव, प्रमोद कुमार सुमन, गौरी यादव, दिनेश यादव, संतोष साह, जमुना यादव, पवित्र यादव, संजय यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों ने कहा, दुष्कर्मी को मिलनी चाहिए सजा
ग्रामीणों ने कहा, दुष्कर्मी को मिलनी चाहिए सजा रजौन. मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना से एक बार फिर रजौन कलंकित हो गया. वर्ष 2014 के शुरुआती माह जनवरी में जहां रजौन थाना के समीप मासूम से बलात्कार किया गया था और उसके पश्चात उसकी हत्या कर दी गयी थी. वहीं एक बार फिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement