धारदार हथियार से अपराधियों ने किया स्वर्ण व्यवसाय की हत्या, पहचान छिपाने के लिए शरीर पर तेजाब डाला फोटो 7 बांका 7 ओढ़नी पुल के समीप शव देखने की लगी भीड़ फोटो 7 बांका 8 पिता ने अपना पुत्र का मुंह देखा की हाथ जोड़ कर रो पड़े फोटो 7 बांका 9 गांधी चौक किये सड़क जाम को हटाते एसडीपीओ व थानाध्यक्ष फोटो 7 बांका 10 गांधी चौक पर सुरक्षा में तैनात पुलिस बल फोटो 7 बांका 11 घटना के बाद शहर में गश्ती करते थानाध्यक्ष व अन्य फोटो 7 बांका 12 दुकान के समीप टूटा बांस फोटो 7 बांका 13 मृतक का तसवीर फोटो 7 बांका 14 पोस्टमार्टम के बाद शव को ले जाते परिजन व अन्य फोटो 7 बांका 15 आगजनी के बाद गांधी चौक की तसवीर फोटो 7 बांका 16 बिलाप करते मृतक के पत्नी अंजनी फोटो 7 बांका 17 अपने दोनों पोता के साथ गणेश साह फोटो 7 बांका 18 मृतक के पिता को समझाते परिजन व स्थानीय लोग फोटो 7 बांका 19 शव को देख रोते अंजनी व मृतक के दोनों पुत्र फोटो 7 बांका 20 अपने पुत्र का शव को देख रोती मृतक की मां फोटो 7 बांका 21 शव को देखने पहुंचा आस पास के लोग फोटो 7 बांका 22 परिजनों से घटना की जानकारी लेते थानाध्यक्ष व अन्य फोटो 7 बांका 23 आक्रोशित लोगों को हटाते पुलिस बल – पूर्व में उक्त स्थल पर हो चुकी है एक व्यवसाय की हत्या – सुनसान जगह को देख अपराधी देते है घटना का अंजाम – कई सड़कों पर नहीं पहुंचती है गश्ती दल बांका. जिला मुख्यालय से महज 3 किलो मीटर दूरी पर स्थित ओढ़नी पुल के समीप बांस के झाड़ी में रविवार की देर रात अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अरविंद साह का पैतृक घर अमरपुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव था. जो हाल में ही शहर के आनंद कॉलोनी में अपना मकान बनाकर रह रहे थे. इस मकान में पिता गणेश साह, माता व भाई पंकज साह एवं अपनी पत्नी अंजना के साथ रहते थे. गणेश साह को सात पुत्र है. जिसमें पांच पुत्र अपने पैतृक गांव खैरा में रहते है. दो भाई बांका स्थित आवास पर अपने परिजनों के साथ रह कर ज्वेलर्स का दुकान चलाते है. पंकज व अरविंद दो भाई अमरपुर थाना क्षेत्र के मकदुम्मा स्थित महेश साह के मकान में अपना दुकान चलाते थे. प्रतिदिन दोनों भाई बांका से मकदुम्मा स्थित दुकान चलाने के लिए जाते थे. इनके पिता गणेश साह भी समुखिया मोड़ बाजार स्थित ज्वेलर्स का दुकान चलाते है. जहां अरविंद व पंकज भी कभी-कभी बैठा करते थे. पंकज रविवार को मकदुम्मा स्थित दुकान पर नहीं गया था. रोज की तरह रविवार को अरविंद ने दिन भर दुकान चला कर शाम के करीब 5: 30 बजे दुकान बंद कर बांका के लिए ऑटो पर सवार हुआ. जो देर शाम तक अपना घर नहीं पहुंचे पर परिजनों ने कई बार मकान मालिक महेश मंडल के मोबाइल पर संपर्क किया. लेकिन मकान मालिक ने ऑटो पर सवार होकर बांका जाने की बताते रहे. जिसके बाद परिजनों ने देर रात में आस-पास व बांका अमरपुर मार्ग पर खोजबीन किये लेकिन कुछ पता नहीं चला. सुबह में पंकज अपने बाइक को लेकर खोजबीन करने के लिए फिर से निकला था. इसी क्रम में बांका अमरपुर मार्ग पर ओढ़नी नदी पुल के समीप बांस के झाड़ी के पास काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखी. भीड़ को देख पंकज जब झाड़ी के समीप पहुंचा तो अपना भाई अरविंद साह का शव को देख. शव देखते ही पंकज की होश उड़ गये और जोर-जोर से चिल्लाने लगे. जिसकी सूचना परिजनों को मिलते ही तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पकड़ कर चिल्लाने लगे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह, अरुण कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. – पहचान छुपाने के लिए अपराधियों ने तेजाब का किया था उपयोग धारदार हथियार से अरविंद का हत्या करने के बाद अपराधियों ने पहचान छिपाने के लिए मृतक के शरीर पर तेजाब को भी डाल दिया. जिससे शरीर के कई अंगों का कपड़ा पूरी तरह गल गया है. वहीं शरीर के सभी हिस्से में धारदार हथियार से हमला का भी निशान है. शव के समीप से पुलिस ने को एक थैला व टिफिन बरामद किया है. जिसमें अरविंद अपने दुकान पर प्रतिदिन भोजन घर से ले जाता था. – शव को देखने की लोगों की लगी रही भीड़ पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंपा. परिजन ने शहर स्थित आनंद कॉलोनी अरविंद का शव लेकर पहुंचे. घर पर शव पहुंचने ही आस पास के लोगों का भीड़ जमा हो गयी. मुहल्ले वासी के मुंह से एक ही आवाज निकल रहा था कि अरविंद बहुत ही अच्छा व्यक्ति थे. उन्हें किसी से कोई लेना देना नहीं रहता था. वो अपने काम के पूछे लगा रहता था. अपनी कड़ी मेहनत कर वो अपने परिवार को चलाता था. इस बात को लेकर लोग कह रहे थे कि दुनिया में अच्छे लोगों का गुजारा नहीं है. ऐसा कौन दुश्मन था जिसने बेहरमी से हत्या कर दिया. – पति का शव देखते ही बेहोश हुए अंजनीसोमवार को करीब 11 बजे जैसे ही अरविंद का शव ऑटो पर लेकर परिजन घर के समीप पहुंचा की. मृतक का पत्नी अंजनी तीन मंजिल से उतर कर अपने पति का शव नीचे देखते ही दहाड़ मार कर रोने लगी. साथ ही मृतक के दोनों पुत्र करीब 10 वर्षीय अभिषेक कुमार व 7 वर्षीय रौनक कुमार भी अपने मां के पूछे पिता को देखने के लिए नीचे आया. जहां पिता को देखते ही जमीन कर गिर कर रोने लगे. दोनों पुत्र ने रो-रो कर कह रहा था कि पापा को यह क्या हुआ है,पापा के शरीर पर इतना जख्म कैसे हुआ है. कह करते हुए फूट-फूट कर रो रहे थे. वहीं माता-पिता भी अपने पुत्र को देख कर बेहोश होकर जमीन पर गिर रहे थे. जिसे स्थानीय लोगों ने धैर्य से काम लेने की बात कहते हुए घर के अंदर ले जाता था. फिर भी अपने पुत्र को आंख से दूर नहीं जाने देने की बात कहते हुए बार-बार घर से बाहर निकल कर अपने पुत्र का अंतिम दर्शन कर रहे थे. – लोगों ने आगजनी कर किया गांधी चौक जाम व्यवसाय के मौत की खबर सुनते ही स्थानीय लोगों ने आगजनी कर गांधी चौक को पूरी तरह जाम कर दिया. जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि आये दिन अपराधियों का मनोबल बढ़ चुका है. दिन दहाड़े लोगों की हत्या कर देते है. लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर लगाम नहीं लगा पा रहे है. आगजनी के दौरान काफी संख्या में आक्रोशित लोगों ने आस के दुकान के सामने लगे बांस को भी तोड़ कर आग के हवाले कर दिया. इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही एसडीपीओ शशिशंकर कुमार, थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल चौक पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी होनी की बात कह कर समझा बुझा कर जाम को हटवाया. – ओढ़नी पुल के समीप पूर्व में हो चुकी है घटना ओढ़नी पुल के समीप पिछले साल भी इसी तरह हल्की ठंड के मौसम में ही अपराधियों ने एक व्यवसाय की गोली मार कर हत्या कर दिया था. इस बार फिर ठंड शुरू ही हुआ कि अपराधियों का मनोबल बढ़ने लगा है. खुले आम अपराधी घटना को अंजाम देकर पुलिस के नजर से निकल जा रहे है. मालूम हो कि जिला मुख्यालय से सटे होने के बाद भी अपराधियों को पुलिस का भय मन में नहीं है. – दिन भर बाजार में रही हलचल व्यवसाय की हत्या को लेकर सोमवार को दिन भर बाजार में लोगों के बीच हलचल का माहौल रहा. बहुत कम व्यवसाय मार्केट में नजर आ रहे है. जो नजर भी आ रहे थे वो प्रतिदिन से पहले ही अपनी दुकान को बंद कर घर के लिए रवाना हो रहे थे. वहीं चौक चौराहे सहित विभिन्न स्थानों पर इस घटना को लेकर लोगों में दिन भर तरह-तरह की चर्चा होती रही. – देर रात तक कई सुनसान रास्ते से गुजरते है लोग, गश्ती का सुविधा नहीं लोगों के मन में डर का माहौल शहर के आस-पास करीब दर्जनों गांव के लोग बांका में अपने धंधा व मजदूरी का काम पूरा कर देर रात में अपने घर के लिए निकलते है. कई रास्ता तो ऐसे है जहां रौशनी का भी कोई सुविधा नहीं है. फिर भी मेहनत मजदूरी कर लोग देर रात में अपने घर को पहुंचते है. लेकिन इस तरह की लगातार हो रही घटना को देख कर लोगों में भय का माहौल हो गया है. भय के कारण लोग देर शाम में ही अपने घर जाने के लिए तैयार हो जाते है. इसमें सैजपुर, नोनिहारी, केबलडीह, गरनियां, मजलिशपुर, मंझियारा, विसनपुर, बैसा, मुढ़हारा, बिंडी, गौलाहू, रीगा, रैनिया, जोगडीहा, बशीपुर सहित आस पास के दर्जनों गांव के लोग देर रात में शहर से काम कर अपने घर को निकलते है. कई रास्ते में पूर्व में गश्ती दल भी मिलती थी. लेकिन विगत कई महीनों से गश्ती दल भी कई सड़कों पर नजर नहीं है. – सुनसान जगहों को देख कर अपराधी देते है घटना का अंजाम सुनसान जगहों को देख कर अपराधी घटना को अंजाम देने में जुटे हुए. सुनसान जगह व सड़क को लेकर अपराधी पूर्व से घात लगा कर बैठे रहते है. देर शाम व रात में सुनसान सड़क से गुजरने वाले लोगों के साथ अपराधी घटना का अंजाम देने जुटे हुए है. जिनके द्वारा बड़ी-बड़ी घटना का अंजाम दिया जा रहा है. फिर भी प्रशासन इस मार्ग में गश्ती दल की तैनाती नहीं कर रही है. जिसके कारण कई लोगों की अब तक जाने जा चुकी है और अपराधी आराम से घूम रहे है. – मृतक के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराया इस संबंध में मृतक अरविंद साह के पिता गणेश साह ने थाने में आवेदन देकर अपना पुत्र पंकज साह का ससुर कटिहार जिला के समेली गांव निवासी मटुकी साह पर पूर्व में हुई विवाद व परिवार को बरबाद करने का धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुत्र का हत्या करने की बात कहीं है. उन्हेंने थाने में आवेदन देकर कहा है कि मेरा छोटा लड़का पंकज का ससुर मटुकी व साला जयचंद्र साह, मुन्ना साह ने मिल कर बांका पहुंच कर आपसी विवाद को लेकर 10 सितंबर 2013 को हम लोगों के साथ मारपीट किया था. जिसमें दोनों के बीच कोर्ट में केस भी चल रहा है. इसी क्रम में उन्होंने मेरे पोता का एसकेपी स्कूल से अपहरण करने का प्रयास भी किया था. साथ ही बार-बार बरबाद करने का धमकी भी देते रहते थे. और आज मेरा पुत्र का हत्या हो गया. – कहते है थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने कहा कि आपसी विवाद बताया जा रहा है. दिये गये आवेदन को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.
BREAKING NEWS
धारदार हथियार से अपराधियों ने किया स्वर्ण व्यवसाय की हत्या, पहचान छिपाने के लिए शरीर पर तेजाब डाला
धारदार हथियार से अपराधियों ने किया स्वर्ण व्यवसाय की हत्या, पहचान छिपाने के लिए शरीर पर तेजाब डाला फोटो 7 बांका 7 ओढ़नी पुल के समीप शव देखने की लगी भीड़ फोटो 7 बांका 8 पिता ने अपना पुत्र का मुंह देखा की हाथ जोड़ कर रो पड़े फोटो 7 बांका 9 गांधी चौक किये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement