बांका : 12 घंटे के अंदर जिले में दो हत्या कर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. दिन दहाड़े हत्या होने पर पुलिस की तत्परता व कानूनी व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है. 12 घंटा के अंदर एक स्वर्ण व्यवसायी अरविंद कुमार साह (45 वर्ष) की हत्या बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग के ओढ़नी पुल के समीप रविवार की देर रात उस वक्त अपराधियों ने कर दी जिस वक्त वह दुकान (अमरपुर थाना क्षेत्र के मकदुम्मा गांव) में बंद कर घर (बांका थाना क्षेत्र के आनंद कॉलोनी) आ रहा था.
जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन की तरह वह दुकान बंद कर ऑटो से घर आ रहा था. ऑटो पर तीन आदमी पहले से सवार था. इसी दौरान पुल के समीप अपराधी ने उसकी हत्या कर दी. सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा की उसकी हत्या धारदार हथियार से कर दी और उसके चेहरे पर तेजाब भी डाल दिया था. इसके बाद स्थानीय लोगों व व्यवसायियों ने गांधी चौक को जाम कर दिया.
बाद में पुलिस ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया तब जाकर परिजनों ने जाम को हटाया. वहीं दूसरी घटना में फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगड्डी पंचायत के पूर्व मुखिया महेंद्र पंजियारा (72 वर्ष) की हत्या सोमवार की सुबह साढ़े 11 बजे अपराधियों ने उस वक्त कर दी जब वह अपने पोते सूरज कुमार (20 वर्ष) के साथ बांका आ रहा था.
वह घर से पोते के साथ निकले और जैसे ही शंभुगंज- इंगिलशमोड़ मुख्य मार्ग पर बाजा गांव के समीप पहुंचे की अपराधियों ने उनको पीछे से गोली मार दी. पुलिस ने मौके से दो खोखे को भी बरामद किया. जानकारी के अनुसार अपराधी भरको के पास से ही तीन मोटरसाइकिल पर उनका पीछा कर रहा था. घटना के बाद अपराधी फरार हो गये.
घटना की सूचना मिलते ही अमरपुर व फुल्लीडुमर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के पोते ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पोते ने दस अपराधियों का नाम बताया है. घटना की सूचना पर मृतक के परिजन व स्थानीय लोगों ने इंग्लिशमोड-शंभुगंज पथ को तीन घंटे तक जाम कर दिया.
जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने फुल्लीडुमर के थानाध्यक्ष पर भी कार्य में लापरवाही के कारण हत्या होने की बात कह रहे थे. पुलिस के आश्वासन देने के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया. इस संबंध में अमरपुर के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रमेश कुमार ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.