27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांदन बीडीओ से मांगी दो लाख रंगदारी

चांदन बीडीओ से मांगी दो लाख रंगदारीफोटो है : फोटो संख्या 5 बीएएन 64 व 65 चांदन बीडीओ श्याम कुमाररुपये नहीं देने पर गोली मार कर हत्या करने की दी धमकी- भागलपुर के पीरपैंती के रहनेवाले हैं बीडीओ श्याम कुमार- चार घंटे के अंदर दो बार मिली धमकी- पुलिस से की गयी शिकायत- दहशत में […]

चांदन बीडीओ से मांगी दो लाख रंगदारीफोटो है : फोटो संख्या 5 बीएएन 64 व 65 चांदन बीडीओ श्याम कुमाररुपये नहीं देने पर गोली मार कर हत्या करने की दी धमकी- भागलपुर के पीरपैंती के रहनेवाले हैं बीडीओ श्याम कुमार- चार घंटे के अंदर दो बार मिली धमकी- पुलिस से की गयी शिकायत- दहशत में है बीडीओ का पूरा परिवारप्रतिनिधि, चांदनचांदन प्रखंड में पदस्थापित बीडीओ श्याम कुमार से अज्ञात अपराधियों ने उनके सरकारी मोबाइल पर कॉल कर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी है़ नहीं देने पर उनकी गोली मार कर हत्या करने की भी धमकी भी दी है़ चार घंटे के भीतर बीडीओ की मोबाइल पर दो बार कॉल आयी. इस घटना से बीडीओ व उनका परिवार दहशत में है. बीडीओ श्री कुमार मूलत: भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के मौल टोला गांव के रहनेवाले हैं. बीडीओ के लिखित आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ साथ ही उनकी मांग पर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था भी मुहैया करायी गयी है़ कटिहार में मिल रहा मोबाइल का लोकेशनबीडीओ ने मामले की जानकारी डीएम व एसपी को भी दी़ घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष आशीष कुमार दल-बल के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंचे व बीडीओ से मिल कर सारी जानकारी प्राप्त की़ थानाध्यक्ष ने मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है़ उन्होंने कहा कि बीडीओ को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी़ साथ ही रंगदारी मांगनेवाले को शीघ्र सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा़ जिस नंबर से रंगदारी की मांग कर जान मारने की धमकी दी गयी है, उस नंबर का लोकेशन कटिहार जिला में मिल रहा है़ बाराटांड में रुपये पहुंचाने को कहाबीडीओ श्याम कुमार शनिवार को प्रमुख के चैंबर में प्रमुख पलटन यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ विकास की योजनाओं पर चर्चा कर रहे थे़ दिन के 11.55 बजे बीडीओ के सरकारी मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 9852566169 से फोन करके दो लाख रुपये की मांग की. रुपये बाराटांड़ में पहुंचाने को कहा गया़ राशि नहीं पहुंचाने पर गोली मारकर हत्या करने की भी धमकी दी गयी़ दिन के करीब चार बजे फिर दोबारा बीडीओ को उसी नंबर से कॉल कर रुपये की मांग की गयी़ बीडीओ ने चांदन थानाध्यक्ष के साथ-साथ जिले के वरीय अधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया़ इधर, प्रखंड प्रमुख पलटन यादव, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष कालेश्वर यादव, मुखिया नरेश दास, पंसस राजेंद्र मिस्त्री, तस्लीम अंसारी, जम्हीर अंसारी, अनिल मंडल आदि ने डीएम व एसपी से शीघ्र बीडीओ को सुरक्षा मुहैया कराने व रंगदारी मांग कर दहशत फैलाने वाले अपराधी को जेल भेजने की मांग की है़ कानून व्यवस्था लगातार गिरती जा रही है. प्रशासनिक पदाधिकारी से अब धमकी देकर रंगदारी मांगी जा रहा है. पुलिस तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर धमकी देने वाले को गिरफ्तार करे. राम नारायण मंडल, विधायक, बांका पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है. धमकी मांगनेवाले का नाम पता चल चुका है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. डाॅ श्याम कुमार, एसपी, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें