बहनोई उम्र दराज लड़का से कराना चाहता था शादी फ्लैग- प्राथमिकी की बात सुन लड़की पहुंची थाना, पुलिस को सुनाई आपबीती – लड़की जब विरोध करती थी तो मारपीट कर शादी करने का बनाता था दबाव – अपने रिश्तेदार के घर भागलपुर में रह कर बीपीएससी का करती थी तैयारी प्रतिनिधि, बांकाशहर स्थित विजय भवन मुहल्ला से एक नवंबर को लड़की लापता होने का मामला थाना में दर्ज हुआ था. जानकारी के अनुसार मुहल्ला निवासी वासुदेव यादव की पुत्री ममता कुमारी के परिजनों ने टाउन थाना में आवेदन देकर लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी. प्राथमिकी के बाद पुलिस ने लड़की को बरामद के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. पुलिस का बढ़ता दबाव को देख कर उक्त लड़की शनिवार को अकेली थाना पहुंची. इसके बाद थानाध्यक्ष से आपबीती सुनाई. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि विगत माह लड़की के परिजनों ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. वहीं बरामद लड़की ने बतायी कि उसका बहनोई प्रमोद यादव जो शहर के मुर्गीडीह निवासी है, वो उसकी शादी उम्रदराज लड़का के साथ कराना चाहते थे. लेकिन लड़की को यह बात मंजूर नहीं था. लड़की का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर शादी करने का दबाव बना रहा था. इसी बात को लेकर लड़की विगत माह घर से अपने रिश्तेदार के घर भागलपुर चली गयी थी. जहां एक निजी स्कूल में शिक्षक के पद पर बच्चे को पढ़ाने एवं अपना बीपीएससी की तैयारी करने लगी. उन्हें जब पता चला कि मेरे बारे में थाना में मामला दर्ज हुआ है. इसी बात को सुन कर लड़की थाना पहुंची. श्री सिंह ने बताया कि उक्त लड़की को 164 का बयान के बाद मेडिकल कराया गया. आगे मामले की जांच की जा रही है.
BREAKING NEWS
बहनोई उम्र दराज लड़का से कराना चाहता था शादी
बहनोई उम्र दराज लड़का से कराना चाहता था शादी फ्लैग- प्राथमिकी की बात सुन लड़की पहुंची थाना, पुलिस को सुनाई आपबीती – लड़की जब विरोध करती थी तो मारपीट कर शादी करने का बनाता था दबाव – अपने रिश्तेदार के घर भागलपुर में रह कर बीपीएससी का करती थी तैयारी प्रतिनिधि, बांकाशहर स्थित विजय भवन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement