पारा लुढ़का, ठंड इजाफा फोटो : 5 बांका 20 से 23 : गर्म कपड़े पहने बच्चे, अलाव तापते लोग, अंडे की दुकान पर भीड़ तथा चिकित्सक डा शैलेंद्र कुमार -गर्म कपड़े व अलाव का सहारा लेने लगे लोगप्रतिनिधि, बांकाठंड का असर शुक्रवार की रात से ही देखने को मिल रहा है. मौसम के एकाएक करवट लेने से पारा लुढ़क गया है. हालांकि, इस वर्ष ठंड काफी विलंब से आयी है. लोगों को यह लग रहा था कि इस वर्ष ठंड का अनुभव नहीं हो पायेगा. पछिया हवा के बर्फीली तेज झोकें ने लोगों के शरीर में सिहरन पैदा कर दी है. अब तक लोग ऊनी कपड़े को त्यागे हुए थे, वहीं शुक्रवार की रात से ही लोग गर्म कपड़े व चादर का सहारा लेकर आवाजाही कर रहे हैं. वहीं ठंड के बढ़ जाने से छोटे छोटे बच्चे व बुजुर्ग ने गर्म कपड़े को पहना आरंभ कर दिया. शनिवार पहला दिन था जब लोगों को ठंड का अनुभव हुआ. इससे पहले लोगों को लग रहा था कि माह दिसंबर गुजर रहा है और अब तक ठंड ने दस्तक नहीं दी है. दिन के करीब ग्यारह बजे लोगों ने सूर्य देखा और राहत महसूस की. शनिवार को न्यूनतम 16 डिग्री व उच्चतम 24 डिग्री रहा. क्या कहते हैं चिकित्सक इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी सह आइएमए के जिला सचिव डाॅ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि ठंड में अगर ठंड से बचाव नहीं किया गया तो यह जानलेवा भी हो सकता है. इससे बचने के लिए गर्म कपड़े पहन कर निकलें, दो चक्के वाहनों का उपयोग कम करें, हेलमेट का उपयोग करें, गर्म पानी व गर्म भोजन का उपयोग करें. बीमार होने पर चिकित्सक से सलाह लें.
BREAKING NEWS
पारा लुढ़का, ठंड इजाफा
पारा लुढ़का, ठंड इजाफा फोटो : 5 बांका 20 से 23 : गर्म कपड़े पहने बच्चे, अलाव तापते लोग, अंडे की दुकान पर भीड़ तथा चिकित्सक डा शैलेंद्र कुमार -गर्म कपड़े व अलाव का सहारा लेने लगे लोगप्रतिनिधि, बांकाठंड का असर शुक्रवार की रात से ही देखने को मिल रहा है. मौसम के एकाएक करवट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement