क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, गुरुधाम की टीम विजयी
बौंसी : विंटर कप क्रिकेट टूूर्नामेंट का उद्घाटन सहारा इंडिया के प्रबंधक सुशील कुमार पांडेय ने रविवार को किया. मेला मैदान पर खेले जा रहे इस प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलाें के आयोजन से शारीरिक के साथ- साथ बौद्धिक विकास भी होता है. इसलिए इस प्रकार का आयोजन होना जरूरी है.
इससे पहले उन्होंने सभी खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. पहले मैच में गुरुधाम की टीम ने एलेवन स्टार को दो विकेट से हरा दिया. टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलेवन स्टार ने 14 ओवर दो गेंद पर 108 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी गुरुधाम की टीम ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. एक विकेट लेने व 14 बाल पर 30 रन बनाने वाले गुरुधाम के खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
प्रतियोगिता का आयोजन स्वराज एक प्रयास एवं सहारा इंडिया परिवार के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. अंपायर के रूप में विमल झा एवं दीदार अंसारी जबकि कमेंटरेटर अनुराग एवं सलीम थे. इस अवसर पर सहारा इंडिया बौंसी प्रबंधक राकेश शर्मा, व्यवसायी संघ अध्यक्ष राजू सिंह, स्वराज एक प्रयास के अध्यक्ष शेखर सिंह, आयोजन समिति के आमीर पाठक, उमेश कुमार मंडल, आफताब खान, महेश ड्रोलिया, रिंकु मंडल, आसीन, उत्तम कुमार, बउआ झा, पवन कुमार, संतोष मंडल, अमित दूबे, पप्पू मंडल आदि मौजूद थे.