नई सरकार नई उम्मीद: जल्द बने परसवन्नी पुल का पहुंच पथ फोटो : 29 बांका 25 : परसवन्नी पुल पहुंच पथ की तस्वीर भागलपुर जाने के लिए अभी एक मात्र अमरपुर रास्ता ही है जो सुगम है. लेकिन पथ निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण परसवन्नी पुल का एप्रोच पथ अब तक आरंभ नहीं हुआ है. बड़े वाहन अभी तक डायवर्सन से होकर ही गुजर रहे हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है. प्रतिनिधि, बांका. पिछले साल पूरे जिले की यातायात व्यवस्था पर उस वक्त ठहर गयी थी जब बांका से भागलपुर भाया रजौन पर बैजानी के समीप वाला पुल टूट गया था. जिसके बाद भागलपुर जाने के लिए अमरपुर मार्ग ही एक मात्र विकल्प बचा था. लेकिन परसवन्नी के पास वाला पुल भी टूट गया. जिसके बाद से पूरे जिले का संपर्क भागलपुर से टूट गया था. जिसके बाद वाईपास का निर्माण कर उसको नया बनाया जाने लगा. कई पुलों का साथ में आरंभ हुआ था कार्य जिस वक्त परसवन्नी पुल का कार्य आरंभ किया गया उसी वक्त जिले के कई पुलों के निर्माण कार्य में हाथ लगाया गया था. सुराकोल, बैजानी, शंभूगंज पथ में दो पूल सहित करीब छह पुल शामिल है. अधिकांश पुलों का कार्य पूरा हो चुका है. लेकिन परसवन्नी पुल है जिससे होकर अभी वाहनों का प्रवेश नहीं हो रहा है. लोगों को है उम्मीदजिले सहित उस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को उम्मीद है कि अब नई सरकार बनी है. तो जल्द ही अब यह पुल भी सही हो जायेगा. क्या कहते है अधिकारी : इस संबंध में पथ प्रमंडल बांका के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार ने बताया कि पुल का एप्रोच पथ का ढलाई हुए अभी 28 दिन नहीं हुआ है. इस लिए अभी डायवर्सन का उपयोग किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
नई सरकार नई उम्मीद: जल्द बने परसवन्नी पुल का पहुंच पथ
नई सरकार नई उम्मीद: जल्द बने परसवन्नी पुल का पहुंच पथ फोटो : 29 बांका 25 : परसवन्नी पुल पहुंच पथ की तस्वीर भागलपुर जाने के लिए अभी एक मात्र अमरपुर रास्ता ही है जो सुगम है. लेकिन पथ निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण परसवन्नी पुल का एप्रोच पथ अब तक आरंभ नहीं हुआ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement