Advertisement
बाइक शोरूम के मालिक पर फायरिंग छह लाख लूटे
जगदीशपुर: भागलपुर-जगदीशपुर रोड में बेखौफ अपराधियों ने बाइक रॉयल इनफील्ड शोरूम के मालिक विश्वनाथ पांडे को गोली मार उनसे छह लाख रुपये लूट लिये. इस घटना में श्री पांडे बाल-बाल बचे. श्री पांडे शोरूम से फुलवरिया स्थित अपने घर जाने के लिए कार से निकले थे. अपराधियों ने कार को ओवरटेक कर रुकवाया और विश्वनाथ […]
जगदीशपुर: भागलपुर-जगदीशपुर रोड में बेखौफ अपराधियों ने बाइक रॉयल इनफील्ड शोरूम के मालिक विश्वनाथ पांडे को गोली मार उनसे छह लाख रुपये लूट लिये. इस घटना में श्री पांडे बाल-बाल बचे. श्री पांडे शोरूम से फुलवरिया स्थित अपने घर जाने के लिए कार से निकले थे. अपराधियों ने कार को ओवरटेक कर रुकवाया और विश्वनाथ पांडे को कार से खींच कर निकाला और गोली चला दी.
अलीगंज से पीछा कर रहे थे अपराधी : अलीगंज के पास से ही अपराधियों ने दो बाइक पर श्री पांडे की कार का पीछा किया. एक पल्सर, एक अपाची बाइक पर सवार चार अपराधी ने घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने मोटरसाइकिल से कार को खिरीबांध तक में ओवरटेक किया. विश्वनाथ पांडे ने बताया कि खिरीबांध से आगे बढ़ने पर अपराधी गाली-गलौज करते हुए कार रोकने का इशारा करने लगे. श्री पांडे ने बताया कि जब उन्हें लगा कि अपराधी गोली मार देंगे तो उन्होंने बैजानी के पास अपराधियों के डर से कार रोक दी.
मिस फायर हुई गोली : कार रोकते ही अपराधियों ने विश्वनाथ पांडे को खींच कर निकाला. कार में रखे हुए छह लाख रुपये लूट लिये. रुपये लूटने के बाद अपराधियों ने विश्वनाथ पांडे पर गोली चला दी. गोली मिस फायर हो गयी. विश्वनाथ पांडे ने बताया कि मिस फायर होने के बाद उन्होंने भागना शुरू किया. कार में उनके साथ एक दूसरा आदमी भी था. दोनों के भागने पर कुछ दूर तक अपराधियों ने पीछा भी किया. वे लोग किसी तरह अपराधी से बचे. अगर वे लोग नहीं भागते तो उन्हें गोली मार दी गयी होती.
दो खोखा बरामद : घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागलपुर की ओर फरार हो गये. अपराधियों के फरार होने के बाद जगदीशपुर व बबरगंज पुलिस को उन्होंने तुरंत फोन पर सूचना दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी पहुंचे. घटनास्थल पर जांच के दौरान पुलिस ने दो खाली खोखा बरामद किया. घटनास्थल पर एएसपी वीणा कुमारी, डीएसपी (विधि व्यवस्था) राकेश कुमार, इंस्पेक्टर गणोश प्रसाद ठाकुर, बबरगंज व जगदीशपुर थाना की पुलिस ने पहुंच कर जांच की. विश्वनाथ पांडे कुमार ब्रदर्स के नाम से भी जाने जाते हैं. शहर में उनके वाहनों के अन्य शोरूम भी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement