13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध निर्माण को रूकवाया

बौंसी. अंचल के बलुआतरी गांव में जमीन को जबरन घेरने के मामलेे में सीओ संजीव कुमार व प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने गांव जाकर अवैध निर्माण को रुकवाया है. गांव के मो इकलाम अली ने अंचलाधिकारी को एक आवेदन दिया था. इसमें कहा गया था कि गांव के ही दो भाई सउफ व रउफ ने […]

बौंसी. अंचल के बलुआतरी गांव में जमीन को जबरन घेरने के मामलेे में सीओ संजीव कुमार व प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने गांव जाकर अवैध निर्माण को रुकवाया है. गांव के मो इकलाम अली ने अंचलाधिकारी को एक आवेदन दिया था. इसमें कहा गया था कि गांव के ही दो भाई सउफ व रउफ ने करीब एक डिसमल जिसमें उनका आटा चक्की लगा हुआ है. उसे तरी खोद कर दीवार दे रहा था कि सूचना पर सीओ पहुंचे तो सभी भाग खड़े हुए. तब कार्य को रुकवाया दिया गया. वहीं बताया गया कि प्रशासन के वापस आते ही वो लोग कार्य को पुन: प्रारंभ कर दिये है. इस संबंध में सीओ ने बताया कि कार्य को रोकने का आदेश दिया गया है फिर भी निर्माण कार्य होता है तो इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.सविता देवी का निधनबौंसी. दलिया निवासी एवं टायगर क्लव के अध्यक्ष मनीष कुमार की दादी सविता देवी का निधन 85 वर्ष की आयु मंे सोमवार को हो गया. वे स्वास्थ्य विभाग के कर्मी स्व बनारसी दास की पत्नी थीं. उनके निधन पर व्यवसायी कल्याण समिति अध्यक्ष राजू सिंह, निप्पु झा, पवन कुमार आदि टायगर क्लव के सदस्यों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. दुर्घटना में एक जख्मी बौंसी. थाना क्षेत्र के कुड़रो मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में 60 वर्षीय देव नारायण राणा गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार सहसराम निवासी श्री राणा अपने मोपेड से बौंसी की ओर आ रहे थे. तभी मोड़ के पास अज्ञात कार ने ठोकर मार फरार हो गया. इस घटना में उनको काफी चोट आयी है. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें निजी क्लिनिक में भरती कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें