कटोरिया. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को रेफरल अस्पताल कटोरिया द्वारा अलग-अलग चिकित्सा संस्थानों में जांच शिविर आयोजित की गयी. टीम ने कुल 448 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच किया. कटोरिया रेफरल अस्पताल के अलावा सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में स्वस्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार व हेल्थ मैनेजर अमरेश कुमार की मॉनिटरिंग में हेल्थ कैंप का सफल आयोजन हुआ. इस क्रम में गर्भवती महिलाओं के पेट में पल रहे शिशु का भी प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच किया. जरूरी दवाईयां व उचित परामर्श भी दिए गए. सभी चिकित्सा संस्थानों में बनाए गए अलग-अलग काउंटरों पर गर्भवती महिलाओं का वजन, बीपी, सुगर, हीमोग्लोबिन सहित अन्य जरूरी जांच किये गये. ताकि प्रसव के उपरांत जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ व सुरक्षित रहें. इस क्रम में रेफरल अस्पताल में 225, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य जमदाहा में 51, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जयपुर में 82, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर इनारावरण में 41 व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मोथाबाडी में 49 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया. नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में डा मुकेश कुमार, डाॅ रूबी सिंह, डाॅ अरूणिमा, डाॅ नीतीश कुमार, एएनएम स्नेहलता कुमारी, किरण कुमारी, इंदु कुमारी, पूनम कुमारी, रीना कुमारी, स्वास्थ्य कर्मी दिनेश कुमार, संजय कुमार, अमित कुमार व राजेश कुमार सहित सभी आशा कार्यकर्ताओं व आशा फेसलिटेटरों ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

