* 24 घंटे में जल अपर्ण करने का पूरा करते हैं संकल्प
बांका : आधा सावन बीत चुका है. श्रावणी मेला परवान पर है. हर रविवार की शाम शिव भक्ति का सबसे लंबा मैराथन देखने को मिल रहा है. डाकबम 24 घंटे में शिवलिंग पर जल अर्पण करने की संकल्प के साथ पैदल ही करीब 105 किलोमीटर की दूरी तय करने निकल पड़ते हैं. भागलपुर–बौंसी मुख्य मार्ग पर हजारों डाकबमों का मैराथन जारी रहता है. इन राहों पर कांवरिया की सेवा करने के लिए भी होड़ लगी रहती है.
वैद्यनाथ व बासुकीनाथ धाम के दर्शन के लिए कांवरियों का जत्था चलता रहता है. रविवार की रात गुरुधाम फ्यूल्स के करीब डीएम दीपक आनंद ने भी डाक बमों की सेवा की. कांवरिया पथ पर कई जिले के भक्त सेवा कैंप लगाते हैं.