बांका : मांगों को लेकर डाटा इंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर की ओर से दो दिवसीय धरना कार्यक्रम समाहरणालय गेट पर मंगलवार को भी जारी रहा.
इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, महामंत्री जयशंकर चौधरी, अभिनव पुनीत, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष, अनुज कुमार, क्रांति यादव सहित डाटा ऑपरेटर ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा. साथ ही जिलाधिकारी की ओर से सरकार को अनुशंसा सहित पत्र भेजने के लिए संघ ने अपील की.
इसके बाद जिलाधिकारी ने पत्र को सरकार के पास भेजने का आश्वासन संघ को दिया. इसके बाद धरना का समापन हो गया. मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष विश्वजीत कुमार, राजकमल, सुमित रंजन, देवनंदन कुमार साह, जयंत वाजपेयी, प्रेम साह, संतोष कुमार, नीरज कुमार, पंकज कुमार, स्नेहा कुमारी, शोभा कुमारी, श्याम किशोर सिंह सहित डाटा इंट्री ऑपरेटर उपस्थित थे.