कटोरिया : एसपी यादव कॉलेज परिसर में रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार युवा संघर्ष समिति की एक विशेष बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण उर्फ सत्तन यादव ने की. इस बैठक में मुख्य रूप से कटोरिया को अनुमंडल बनाने की मांग को पूरा करने हेतु शीघ्र ही आंदोलन की रणनीति तय करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए पंचायत वार बैठक करने का भी सर्वसम्मति से फैसला हुआ.
कई सक्रिय लोगों का चयन प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य के रूप में किया गया. बैठक में चर्चा के दौरान शहरी व ग्रामीण इलाकों के विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बिल में व्यापक पैमाने पर हो रही गड़बड़ी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए इसका भी पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया गया.
इसके अलावा मनरेगा कार्यालय से मोथाबाड़ी पंचायत के अम्बाटीकर गांव के अजय यादव द्वारा मांगी गयी सूचना की विस्तृत जानकारी नहीं दिये जाने की भी तीव्र निंदा की गयी. इस मौके पर युवा संघर्ष समिति के सचिव जागेश्वर मरांडी, कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार, सक्रिय सदस्य रंधीर सिंहा, भोला यादव, मीर अख्तर अली, नरेश तांती, योगेंद्र यादव, संजय यादव, हल्धर यादव, कैलाश यादव, प्रदीप यादव, श्रीकांत पांडेय, रामकिशोर मंडल, बंधु यादव, अशोक यादव, गौरव कुमार, जफर अंसारी, शंभु यादव आदि उपस्थित थे.