21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम दरबार की निकली भव्य झांकी

फोटो 26 बांका 11 : पंजवारा . पंजवारा स्थित कचमचिया गांव में आयोजित राम कथा के श्रवण के लिए देर रात तक हजारों भक्तों की भीड़ लगी रही. कथा के मौके पर कलाकरों ने राम लक्ष्मण एवं सीता का रुप धारण कर भक्तों के बीच भक्ति रस घोलने की कोशिश की.कथा के मौके पर बाबा […]

फोटो 26 बांका 11 : पंजवारा . पंजवारा स्थित कचमचिया गांव में आयोजित राम कथा के श्रवण के लिए देर रात तक हजारों भक्तों की भीड़ लगी रही. कथा के मौके पर कलाकरों ने राम लक्ष्मण एवं सीता का रुप धारण कर भक्तों के बीच भक्ति रस घोलने की कोशिश की.कथा के मौके पर बाबा बघेल जी महाराज ने भक्तों को माता सीता के धर्य व उनके पति व्रत धर्म क ा सविस्तार वर्णन कर सुनाया.उन्होंने कहा भूमंडल के बलसाली लंका पति रावण के द्वारा अपहरण कर लिये जाने के बाद भी उन्होंने अपना धर्य और पति व्रत धर्म नहीं छोड़ा. माता सीता ने अपने पति धर्म की खातिर महल के सारे सुख सुविधा का त्याग कर भगवान राम के साथ वन में रहने का फैसला लिया और वन प्रवास के क्रम में अनेकों कष्ट सहे. अंतत: भगवान राम ने अपने प्रिय पात्र हनुमान के साथ लंकापति रावण का वध कर सीता को पुन: वापस लाया. कथा श्रवण के लिये आस पड़ोस के गांव बैदाचक , निझरी, माराटीकर, गोविंदपुर, सिरादैय से भक्तों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं मौके पर विपिन पांडे, चुन्ना झा, ललन झा, कारू पंजियारा, सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें