ग्राम पंचायत असनाहा के दो सामुदायिक भवन को बना डाला रसोई और आशियानानाराज ग्रामीणों ने सीओ से की सामुदायिक भवन को मुक्त कराने की मांगग्रामीण ने कहा, नहीं हुआ समाधान तो वे खुद करेंगे फैसला प्रतिनिधि, बौंसीग्राम पंचायत असनाहा के असनाहा गांव में दो सामुदायिक भवन पर गांव के ही लोगों ने कब्जा जमा लिया गया है. इसकी शिकायत हस्ताक्षर युक्त आवेदन के साथ ग्रामीणों ने सीओ, बीडीओ सहित प्रतिलिपि डीएम को दी है. शिकायत के रूप में दिये गये आवेदन में गांव के बालेश्वर दास के द्वारा भवन में ग्रिल लगा कर कब्जा जमाया गया है. गांव में आम सभा भी नहीं होने दिया जा रहा है. इसी गांव के गरभी मंडल ने दूसरे सामुदायिक भवन को अपने कब्जे में ले लिया है, जहां पर वे खाना बनाने, पुआल रखने का काम करता है. ग्रामीणों ने इसे मुक्त कर ग्रामीण कार्य के लिए उपलब्ध कराने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर वे लोग खुद इसे मुक्त करेंगे. नामित के द्वारा झूठ केस में फंसा देने की धमकी भी दी जा जाती है. गांव के जिन दो लोगों पर ग्रामीणों का आरोप है, उनका कहना है कि ऐसी बात नहीं है. उन्हें परेशान करने की नीयत से ऐसा कहा गया है. सीओ महेंद्र प्रसाद ने कहा कि आवेदन को अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए लिखा गया है. रिपोर्ट: संजीव
BREAKING NEWS
सामुदायिक भवन पर जमाया कब्जा
ग्राम पंचायत असनाहा के दो सामुदायिक भवन को बना डाला रसोई और आशियानानाराज ग्रामीणों ने सीओ से की सामुदायिक भवन को मुक्त कराने की मांगग्रामीण ने कहा, नहीं हुआ समाधान तो वे खुद करेंगे फैसला प्रतिनिधि, बौंसीग्राम पंचायत असनाहा के असनाहा गांव में दो सामुदायिक भवन पर गांव के ही लोगों ने कब्जा जमा लिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement