बांका : भागलपुर, झारखंड व पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाला बांका-ढाकामोड़ एनएच 333ए अंतर्गत चांदन पुल का तीन पिलर क्षतिग्रस्त हो गया है. बेसमेंट भी 12 फीट से अधिक बीच से ही दरक गया है.
इसमें काफी बड़ा सुराख हो गया है. 22 नंबर पिलर का तीन मीटर हिस्सा पूरी फट चुका है. यह हादसा रविवार सुबह करीब पांच-छह बजे के आसपास की है. सुबह सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मंच गया. एसडीओ मनोज चौधरी पहुंचे अविलंब चांदन जलाशय से पानी रोकने का निर्देश दिया. साथ ही भारी वाहन के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है.
राष्ट्रीय मार्ग पटना की टीम पहुंच सकती है निरीक्षण के लिए
बोले अधिकारी
चांदन पुल का तीन पिलर क्षतिग्रस्त हुआ है. एहितियात के तौर पर भारी वाहन के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. भारी वाहन का परिचालन अब अमपुर मार्ग से होगा. मरम्मती को लेकर भी संबंधित विभाग की प्रक्रिया शुरु हो गयी है. जलाशय से पानी छोड़ने पर भी रोक लगा दिया गया है.
मनोज चौधरी, एसडीओ, बांका