सुभाष वैद्य, बांका : बांका की धरती से शुरू हुई ‘उन्नयन बिहार’ के बाद एक और अनूठी पहल के सीएम नीतीश कुमार मुरीद हो गये हैं. अब इसे पूरे राज्य में लागू किया जायेगा. गुरुवार को नौवें चरण की जल-जीवन-हरियात्री यात्रा के क्रम में चांदन जलाशय पहुंचे सीएम ने जिले में संचालित कई योजना व प्रयासों का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री की नजर जब जिले में बेटी के जन्म पर प्रशस्तिपत्र व बधाई संदेश की एक अनूठी पहल पर पड़ी तो वह इसके कायल हो गये
Advertisement
बांका में बेटी के जन्म पर बधाई संदेश मुहिम पूरे राज्य में होगी लागू
सुभाष वैद्य, बांका : बांका की धरती से शुरू हुई ‘उन्नयन बिहार’ के बाद एक और अनूठी पहल के सीएम नीतीश कुमार मुरीद हो गये हैं. अब इसे पूरे राज्य में लागू किया जायेगा. गुरुवार को नौवें चरण की जल-जीवन-हरियात्री यात्रा के क्रम में चांदन जलाशय पहुंचे सीएम ने जिले में संचालित कई योजना व […]
. उन्होंने प्रधान सचिव को तलब किया और इसे सभी जिलों में लागू करने का ऑन-द-स्पॉट निर्देश दिया. मौके पर मुख्यमंत्री ने बेटी को जन्म देने वाली दो मां बसमत्ता पंचायत की रानी कुमारी व अमना खातून को दो-दो हजार रुपये के चेक कन्या उत्थान योजना के तहत दिये. मालूम हो कि इसकी भी शुरुआत डीएम कुंदन कुमार ने की थी.
इस कड़ी में सीएम के कार्यक्रम के दौरान यह प्रशस्ति पत्र वितरित किया जा रहा था और इस पहल से सीएम काफी आकर्षित हो गये. इससे पहले सीएम बांका उन्नयन अभियान के भी मुरीद हो हुए थे, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इसे पूरे राज्य में लागू कर दिया, जिसके तहत लगभग सभी माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित हो रहे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए मुरीद, प्रधान सचिव को सभी जिलों में इसे लागू करने का दिया निर्देश
अब ‘नो मींस नो’ जानेंगी स्कूली छात्राएं
यौन उत्पीड़न, तेजाब अटैक व दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं ने प्रशासन को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. अब छात्राओं को मानसिक रूप से सशक्त बनाते हुए गलत व्यवहार का विरोध करने का गुर सिखाया जायेगा. लिहाजा ‘नो मींस नो (ना का मतलब ना)’ विषय पर अब छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जायेगा. सीएम नीतीश कुमार ने इस अभियान को उन्नयन बिहार क्लास से जोड़ते हुए छात्राओं को उचित प्रेरणा देने की बात कही है.
छात्राओं व बच्चियों को अगर कुछ ऐसा लगे कि उनके साथ कुछ गलत हो रहा है, तो दृढ़तापूर्वक नकारना सिखाया जायेगा. इसके अलावा छात्र-छात्राओं को पोर्न वीडियो आदि को लेकर भी सजग किया जायेगा. बताया जायेगा कि कम उम्र में पोर्न वीडियो देखने से जीवन व शिक्षा पर गलत प्रभाव पड़ता है. हमेशा अच्छी चीजों के प्रति ही दिलचस्पी रखनी चाहिए.
क्या है बधाई संदेश में
यह जानकर अपार हर्ष हुआ कि आपके घर पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है. इस खुशी के अवसर पर जिला प्रशासन आपको हार्दिक बधाई देता है. साथ ही बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement