13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर में गैंगवार के बाद बांका मंडलकारा अलर्ट, बढ़ी चौकसी

बांका : हाजीपुर जेल में गैंगवार के बाद मंडल कारा अलर्ट हो गया है. बाहरी व आंतरिक सुरक्षा के लिए चौकसी बढ़ा दी गयी है. साथ ही शनिवार अहले सुबह जेल प्रशासन की ओर से जेल में छापेमारी की गयी. इसके अलावा एसडीपीओ सह जेल अधीक्षक मनोज चौधरी व एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव ने भी अचानक […]

बांका : हाजीपुर जेल में गैंगवार के बाद मंडल कारा अलर्ट हो गया है. बाहरी व आंतरिक सुरक्षा के लिए चौकसी बढ़ा दी गयी है. साथ ही शनिवार अहले सुबह जेल प्रशासन की ओर से जेल में छापेमारी की गयी. इसके अलावा एसडीपीओ सह जेल अधीक्षक मनोज चौधरी व एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव ने भी अचानक जेल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

तलाशी के दौरान किसी कैदी से किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं की. वहीं जेल अधीक्षक मनोज चौधरी ने जेलर व सभी कारा कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था पर मजबूती से ध्यान रखने का निर्देश दिया.
किसी भी सूरत में अवैध सामग्री जेल के अंदर पास नहीं होनी चाहिए. इसके लिए सभी स्तर पर तलाशी करने की बात कही. कहा कि यदि कहीं किसी प्रकार की चूक या लापरवाही नजर आयी तो विभागीय कार्रवाई के साथ प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी. इसके अलावा एसडीओ ने बाहरी सुरक्षा व मुलाकाती का भी निरीक्षण किया. ज्ञात हो कि बांका जेल में एक दर्जन से अधिक नक्सली बंदी व दो दर्जन से अधिक कुख्यात बंद है. लिहाजा, सुरक्षा मुश्तैदी जरुरी हो गयी है.
एसडीओ व एसडीपीओ ने अहले सुबह मंडल कारा का किया औचक निरीक्षण
एसडीओ सह जेल अधीक्षक ने जेल प्रशासन व कर्मियों को मुश्तैदी के साथ कर्तव्य निर्वहन का दिया निर्देश
कहा, अगर किसी प्रकार की अवैध सामग्री कारा के अंदर पकड़ी गयी, तो जिम्मेदार पर होगी कड़ी कार्रवाई के साथ प्राथमिकी
हाजीपुर की घटना को लेकर जेल में कैदियों की सघन तलाशी की गयी. किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी नहीं हुयी है. हर स्तर पर सुरक्षा का मुश्तैदी से ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है. चूक हुयी तो त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
मनोज चौधरी, एसडीओ सह जेल अधीक्षक, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें