28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेमन ग्रास की खेती कर किसानों की आमदनी हो रही है दोगुनी

बांका : कृषि प्रधान बांका जिला के दिन बहुरने वाले हैं. डीएम कुंदन कुमार के निर्देश पर जिले के बंजर भूमि पर लेमन ग्रास की खेती अब यहां रंग लाने लगी है. विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में करीब 46 हजार हेक्टेयर बंजर भूमि है, जहां घास तक उगना संभव नहीं थी. लेकिन कृषि विभाग […]

बांका : कृषि प्रधान बांका जिला के दिन बहुरने वाले हैं. डीएम कुंदन कुमार के निर्देश पर जिले के बंजर भूमि पर लेमन ग्रास की खेती अब यहां रंग लाने लगी है. विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में करीब 46 हजार हेक्टेयर बंजर भूमि है, जहां घास तक उगना संभव नहीं थी.
लेकिन कृषि विभाग के प्रयास से इन बंजर भूमि के करीब 150-200 एकड़ भूमि पर सफलतापूर्वक किसानों के द्वारा लेमन ग्रास की खेती का अंजाम दिया गया है. इस खेती को जिले में और भी विस्तारित करने की योजना है. ताकि बंजर भूमि पर लेमन ग्रास की खेती से किसानों की आमदनी को दुगुनी की जा सके.
इन प्रखंडों में हो रही है लेमन ग्रास की खेती : बंजर भूमि पर लेमन ग्रास की खेती किसानों के लिए खुशखबरी है. जिले के जयपुर, समुखिया, चांदन, धोरैया, बाराहाट व कटोरिया आदि जगहों पर लेमन ग्रास की खेती किसानों द्वारा की जा रही है.
लेमन ग्रास की एक बार रोपाई करने के बाद लगातार पांच वर्ष तक इसकी कटाई की जाती है. जानकारी के अनुसार एक एकड़ जमीन से एक कटाई पर 80 हजार की आमदनी तय है. जिसको लेकर कटोरिया, जयपुर व समुखिया आदि क्षेत्रों में किसानों के द्वारा इसकी खेती को बल दिया जा रहा है.
जिले के पांच जगहों पर लगेगी तेल निकालने का प्लांट : लेमन ग्रास की खेती से किसानों को सीधे मुनाफा पहुंचाने के लिए किसानों द्वारा तेल निकालने का प्लांट विभाग की मदद से लगाया जा रहा है. प्रथम किस्त में समुखिया के राजपुर गांव, चांदन प्रखंड में दो जगह यह प्लांट काम करना शुरू भी कर दिया है.
जबकि जयपुर व अन्य जगहों में यह प्लांट लगाने की योजना अंतिम चरण में है. मालूम हो कि एक लीटर लेमन ग्रास की तेल निकालने के लिए एक क्विंटल लेमन ग्रास की आवश्यकता होती है. एक एकड़ में किसान पहली कटाई में 10-20 हजार किलो लेमन ग्रास की कटाई कर सकते हैं. सीधे लेमन ग्रास बेचने पर किसान को दो रुपया किलो आमदनी होती है.
कहते हैं डीएम
बांका के डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि जिले के किसानों की आमदनी को दोगुनी करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कई प्रयास किये गये हैं, इसी कड़ी में बंजर भूमि पर लेमन ग्रास की खेती एक सफलतम प्रयास है. किसानों के द्वारा इसकी खेती कर लाभ ले रहे हैं. आगे भी इसे विस्तार किये जाने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें