पंजवारा : पुलिस कप्तान अरविंद कुमार गुप्ता ने बुधवार को पंजवारा थाना का निरीक्षण किया. जहां सर्वप्रथम पुलिसकर्मियों ने एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी. इस दौरान पुलिस कप्तान ने कई एक पुलिस जवान को उनके ड्रेस पर ध्यान दिलाते हुए उन्हें अपने पहनावे में सुधार करने का निर्देश दिया.
Advertisement
एसपी ने किया पंजवारा थाने का निरीक्षण, दिये कई निर्देश
पंजवारा : पुलिस कप्तान अरविंद कुमार गुप्ता ने बुधवार को पंजवारा थाना का निरीक्षण किया. जहां सर्वप्रथम पुलिसकर्मियों ने एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी. इस दौरान पुलिस कप्तान ने कई एक पुलिस जवान को उनके ड्रेस पर ध्यान दिलाते हुए उन्हें अपने पहनावे में सुधार करने का निर्देश दिया. थाना निरीक्षण को […]
थाना निरीक्षण को पहुंचे पुलिस कप्तान ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, बैंक कार्य अवधि के दौरान पुलिस की गश्ती को लेकर थानाध्यक्ष को कई निर्देश दिये. पुलिस कप्तान देर शाम तक थाना में डटे रहे और अपनी मैराथन जांच पड़ताल जारी रखी. हालांकि उन्होंने अपने जांच के संबंध में बताया कि यह एक पुलिस रूटिंग में शामिल कार्य है, जो समय-समय पर चलता रहता है.
उन्होंने कहा कि जांच के क्रम में वह थाना क्षेत्र में हो रही घटनाओं, थाना में दर्ज केस और उनके अनुसंधान की प्रगति, सुरक्षा व्यवस्था आदि पर पुलिसकर्मियों के साथ आपसी तालमेल और उनके द्वारा निष्पादित कार्यों की भी जांच पड़ताल करेंगे. जांच के क्रम में थानाध्यक्ष मुरलीधर साह के साथ थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement