बांका : बिहार के बांका में बेलहरथाना क्षेत्र के बसमत्ता स्थित बैंक ऑफ इंडिया को लूटने आए अंतर्राज्यीय गिरोह के छह अपराधियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. इन अपराधियों के पास से हथियार, बाइक व अन्य संदिग्ध सामग्री भी बरामद की गयी है. पुलिस की इस कामयाबी की वजह से बैंक लूटने से बच गया. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इस बात की पुष्ट की.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कुछ दिनों से बैंक लूटने की योजना बना रहे थे. बैंक की रेकी भी की गयी थी. इस बात की गुप्त सूचना मिल गयी थी. अपराधियों को ट्रैक किया जा रहा था. साथ ही बेलहर थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में बांका एसटीएफ चीता के जवान एवं जिला पुलिस जवान को अन्य अधिकारियों के साथ लगाया गया था. अपराधियों की गतिविधि को भांपतो हुए पुलिस पहले से ही बैंक के आसपास सिविल ड्रेस में थे. जैसे ही अपराधी बैंक में प्रवेश करने का प्रयास किया, पुलिस ने उसे धर दबोचा. इस अभियान में थाना प्रभारी विनोद कुमार के साथ पुअनी सुजीत वारसी, सअनी राजीव रंजन, फिरोज खान एवं राजेश कुमार शामिल थे.
दो मोटरसाइकिल से छह अपराधी पहुंच थे बैंक लूटने
बैंक लूटने के लिए दो मोटरसाइकिल से पांच अपराधी आये. तीन अपराधी मोटरसाइकिल से उतरकर बैंक में प्रवेश करने जा रहा था. जबकि, दो अपराधी मोटरसाइकिल पर ही बैठा रहा. पुलिस ने पांचों अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया. साथ ही गिरफ्तार अपराधी के निशानदेह पर आखिरी यानि छठा अपराधी, जो बेलहर चौक पर ही रुक कर पुलिस के मूवमेंट की सूचना अपने साथियों को देने का काम कर रहा था, उसे भी बेलहर चौक देवधाम के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.
मास्टर माइंड मो. सिद्की छत्तीसगढ़ के एक व्यवसायी से लूट चुका है 56 लाख
गिरफ्तार अपराधी में शंभूगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव का उत्तम कुमार व रूपेश कुमार दास, श्यामपुर निवासी संजय कुमार दास, बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़ीहारा गांव का मोहम्मद सिदकी, मुंगेर असरगंज थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव का मोहम्मद इकराम व भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के घोरघाट गांव का निवासी मोहम्मद औरंगजेब शामिल है. इन अपराधी का बांका तथा आसपास के कई जिले में अपराधिक इतिहास रहा है. वही इस घटना का गैंग लीडर मोहम्मद सिद्की है. जो छत्तीसगढ़ में हुई एक व्यवसाई से छप्पन लाख की लूट कांड में भी नामजद अभियुक्त है.
जब्त सामग्री
मोटसाइकिल-दो
देसी कट्टा- दो देसी कट्टा,
पिस्टल- एक
कारतू- तीन
मोबाइल-तीन 3 मोबाइल,
तार कटर-एक
खाली बैग व सैलोटेप-एक
गिरफ्तार अपराधी
– उत्तम कुमार-शंभूगंज धर्मपुर
– रुपेश कुमार दास- शंभूगंज धर्मपुर
– संजय कुमार दास- शंभूगंज श्यामपुर
– मो.सिद्दकी- बाराहाट, खड़िहारा
– मो. इकराम- असरगंज, विशनपुर
– मो. औरंगजेब- सुल्तानगंज, घोरघट