27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 पीस अवैध लकड़ी जब्त

बौंसी : वन कर्मियों ने जंगल से काट कर ले जाये जा रहे करीब 40 पीस अवैध लकड़ी को जब्त किया है. इसकी जानकारी देते हुए रेंजर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कधार वन क्षेत्र के अंतर्गत कोल्हासार के समीप वन समिति एवं वन कर्मियों के संयुक्त प्रयास से 40 पीस लकड़ी को बरामद […]

बौंसी : वन कर्मियों ने जंगल से काट कर ले जाये जा रहे करीब 40 पीस अवैध लकड़ी को जब्त किया है. इसकी जानकारी देते हुए रेंजर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कधार वन क्षेत्र के अंतर्गत कोल्हासार के समीप वन समिति एवं वन कर्मियों के संयुक्त प्रयास से 40 पीस लकड़ी को बरामद किया गया है.

जिनमें चिलमिल और नीम की लकड़ी हैं. साथ ही इस मामले में दो लोगों को चिन्हित किया गया है. जिन पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस प्रकार से हो रहे अवैध कटाई को रोकने के लिए वन विभाग लगातार छापेमारी करते रहेगी. वन कर्मियों को रात्रि गश्ती भी लगाने का निर्देश दिया गया है. वन विभाग के इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
चोरी करते चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
बेलहर. थाना क्षेत्र के बाबू रामपुर गांव में राधेश्याम गुप्ता के घर चोरी करते हुए नीतीश कुमार यादव नामक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. नीतीश का साथी सुमित यादव भाग निकला. राधेश्याम गुप्ता ने थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वे लोग 26 अक्टूबर की रात खाना खाकर घर में सो गये थे. करीब एक बजे रात्रि में घर में कुछ हड़बड़ाहट की आवाज सुनाई दी.जगा तो देखा कि दो युवक घर से एक थैला में कुछ निकाल कर भाग रहा है. हल्ला करने पर ग्रामीणों के जुटने पर एक युवक पकड़ा गया.पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें