21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर पर दो माह से अनाज नहीं देने का लगाया आरोप

बांका : जिला प्रशासन राशन व किरासन तेल वितरण पर सख्त है. फूड कलेंडर के अनुसार सभी डीलरों को लाभुकों के बीच राशन व किरासन वितरण का निर्देश दिया गया है. बावजूद पीडीएस दुकानदार अपनी मानमानी से बाज नही आ रहे है. डीलर के द्वारा विगत दो माह का खाद्यान्न नही दिये जाने के बाद […]

बांका : जिला प्रशासन राशन व किरासन तेल वितरण पर सख्त है. फूड कलेंडर के अनुसार सभी डीलरों को लाभुकों के बीच राशन व किरासन वितरण का निर्देश दिया गया है. बावजूद पीडीएस दुकानदार अपनी मानमानी से बाज नही आ रहे है.

डीलर के द्वारा विगत दो माह का खाद्यान्न नही दिये जाने के बाद करीब एक दर्जन लाभुक राशन कार्ड लेकर बीडीओ के पास पहुंचे और मामले का आवेदन देकर इसकी शिकायत की. यह मामला सदर प्रखंड क्षेत्र के दुधारी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 3 योगिडीह गांव की है. आवेदन में बबह, वकील पंजियारा, नरसिंह पंजियारा, हवी पंजियारा, विरेंद्र पंजियारा व कमलेश पंजियारा सहित दर्जन भर लाभुकों के हस्ताक्षर मौजूद थे.
लाभुकों को आरोप है कि विगत दो माह से डीलर के द्वारा आनाज नही दिया जा रहा है. मामले की लिखित शिकायत बीडीओ से की गयी है. राशन कार्ड पर खाद्यान्न वितरण भी अंकित नही था. इस संबंध में बीडीओ विजय चंद्रा ने बताया है कि मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को मामले की जांच का निर्देश दिया गया है. जांच में दोषी पाये जाने पर संबंधित डीलर के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें