बांका : उन्नयन की सफलता को इस बात से आंका जा सकता है कि बांका उन्नयन आज उन्नयन बिहार के नाम से प्रचलित हो गया है. सूबे की शिक्षा प्रणाली में उन्नयन बिहार को लागू किया गया है. विद्यालय के पाठ्यक्रम में इसे सम्मिलित कर और उन्नयन के माध्यम से कक्षा प्रारंभ करने से पहले इसकी तकनीकी व व्यावहारिक जानकारी से सूबे के सभी जिला की शिक्षा टीम को अवगत कराया जायेगा.
Advertisement
उन्नयन का प्रशिक्षण लेने बांका पहुंचेगी 37 जिलों की संसाधन टीम
बांका : उन्नयन की सफलता को इस बात से आंका जा सकता है कि बांका उन्नयन आज उन्नयन बिहार के नाम से प्रचलित हो गया है. सूबे की शिक्षा प्रणाली में उन्नयन बिहार को लागू किया गया है. विद्यालय के पाठ्यक्रम में इसे सम्मिलित कर और उन्नयन के माध्यम से कक्षा प्रारंभ करने से पहले […]
इसके लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था बांका में ही की गयी है. यानि सभी जिला की शिक्षा टीम बांका पहुंचकर उन्नयन की जानकारी प्राप्त करेंगे. इस बात से एकाएक बांका पूरे बिहार में पुन: शिक्षा के बदौलत अपनी नयी छाप छोड़ने को बेकरार है.
बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक संजय कुमार सिंह ने डीएम कुंदन कुमार को उन्नयन बिहार का प्रशिक्षण सभी जिला की संसाधन टीम को अपने नेतृत्व में दिलाने के लिए पत्र लिखा है.
इस बाबत डीएम के नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्यशाला की तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रशिक्षण 25 जून से शुरू हो रही है, जो तीन जुलाई तक चलेगी. इसके लिए बांका छोड़कर सभी 37 जिला को पांच ग्रुप में विभाजित कर दिया गया है. यानि अलग-अलग तिथि में ग्रुप में शामिल जिला का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया जायेगा.
एक जिला के संसाधन दल में एक नोडल पदाधिकारी, नवनियुक्त प्रशिक्षु पदाधिकारी, एक प्रखंड साधन सेवी, एक विज्ञान शिक्षाक, एक गणित शिक्षक के अलावा एक-एक एससीइआरटी के मास्टर ट्रेनर शामिल होंगे.
तिथिवार प्रशिक्षण में शामिल जिला
25 से 27 जून- अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर व बक्सर
28 से 30 जून – दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज, जमुई व जहानाबाद
01 से तीन जुलाई- पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, वैशाली व पश्चिम चंपारण
साधन सेवी दल गृह जिला लौट शिक्षकों को करेंगे प्रशिक्षित
साधन सेवी दल बांका से उन्नयन का प्रशिक्षण लेकर वापस गृह जिला लौटेंगे. उसके बाद वहां के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे. प्रशिक्षण में न केवल लिखित बल्कि व्यावहारिक जानकारी दी जायेगी. प्रशिक्षण के पहले दिन राज्य शिक्षा के सचिव स्तरीय पदाधिकारी का आगमन होगा, जो विषय-वस्तु को विस्तृत रूप से रखेंगे. इसके बाद प्रशिक्षण दल को मूल उन्नयन बांका के तहत संचालित विद्यालय में उन्नयन क्लास ले जाया जायेगा.
जहां इसकी प्रायोगिक जानकारी दी जायेगी. इसके बाद पूरी रिपोर्टिंग से अवगत कराया जायेगा. अंत में उन्नयन एप व उन्नयन टीचर एप की जानकारी दी जायेगी. इसके लिए 20-20 शिक्षकों का अलग-अलग टीम बनाया जाना है. जबकि उन्नयन प्रशिक्षण के लिए 80-80 शिक्षकों का बैच बनाया जायेगा. प्रशिक्षण केंद्र में उन्नयन का मॉडल दिखाया जायेगा. साथ अबतक प्राप्त सम्मान व सक्सेस स्टोरी का भी दर्शन कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement