11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग की बैठक में प्लास्टिक के वाटर बोतल पर लगाया गया बैन

बांका : अब शिक्षा विभाग की बैठक में किसी प्रकार के प्लास्टिक वाटर बोतल का इस्तेमाल नहीं होगा. शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने नया निर्देश करते हुए अमल में लाने की बात कही है. जानकारी के मुताबिक पर्यावरण सुरक्षा के उद्देश्य से प्लास्टिक बोतल इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गयी […]

बांका : अब शिक्षा विभाग की बैठक में किसी प्रकार के प्लास्टिक वाटर बोतल का इस्तेमाल नहीं होगा. शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने नया निर्देश करते हुए अमल में लाने की बात कही है. जानकारी के मुताबिक पर्यावरण सुरक्षा के उद्देश्य से प्लास्टिक बोतल इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गयी है.

् जानकारी के मुताबिक पर्यावरण संरक्षण को मद्देनजर रखते हुए सरकारी बैठकों में प्लास्टिक वाटर बोतल का उपयोग नहीं करने की बात कही गयी है. साथ ही इसके बदले पेयजल के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी करने का निर्देश दिया गया है. निर्देश को बावजूद यदि किसी भी सरकारी बैठक में सरकारी वाटर बोतल इस्तेमाल की जानकारी मिली तो बैठक की अध्यक्षता व आयोजन करने वाले पर कार्रवाई की जायेगी. दरअसल, प्लास्टिक इस्तेमाल से पर्यावरण को सबसे अधिक नुकसान पहुंचता है. कुछ माह पहले ही पॉलीथिन पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है. धीरे-धीरे ऐसे कार्यक्रमों से जिला प्लास्टिक मुक्त हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें