अमरपुर : क्षेत्र के सुलतानपुर पंचायत के भट्टीचक गांव में बुधवार को प्रखंड प्रमुख मनोहर पंडित ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 41 का फीता काट कर उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने सेविका को निर्देश दिया कि गुरुवार से नये भवन में केन्द्र का संचालन करें. साथ ही केन्द्र संचालन में किसी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इस अवसर पर सेविका किरण कुमारी सहायिका सरस्वती कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका ममता कुमारी, मोनिका कुमारी, रूबी रानी, मंजु मंडल, अरूणा सिन्हा, प्रिती कुमारी, सुधा कुमारी,रंजय कापरी, मदन सिंह, सुमित रंजन, विष्णुदेव प्रसाद यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.