Advertisement
बांका : अब राम-रहीम एकता का संदेश स्कूल से समाज तक पहुंचेगा
चंदन कुमार, बांका : विद्यालय में चेतना सत्र के दौरान बच्चे प्रतिदिन तू ही राम है, तू रहीम है, तू कबीर, कृष्ण खुदा हुआ की पाठ करते हैं. चेतना सत्र के माध्यम से प्रमुख रूप से धर्मनिरपेक्षता का संदेश दिया जाता है. अब राम-रहीम एकता का संदेश विद्यालय के कोमल मन में गुणवत्तापूर्ण पहुंचने के […]
चंदन कुमार, बांका : विद्यालय में चेतना सत्र के दौरान बच्चे प्रतिदिन तू ही राम है, तू रहीम है, तू कबीर, कृष्ण खुदा हुआ की पाठ करते हैं. चेतना सत्र के माध्यम से प्रमुख रूप से धर्मनिरपेक्षता का संदेश दिया जाता है. अब राम-रहीम एकता का संदेश विद्यालय के कोमल मन में गुणवत्तापूर्ण पहुंचने के साथ विद्यालय प्रांगण से निकलकर समाज तक पहुंचेगी. जी हां, इसके लिए सभी विद्यालय में लाउडस्पीकर की व्यवस्था की जायेगी.
शिक्षा विभाग ने समग्र विद्यालय अनुदान के तहत चेतना सत्र के गुणवतत्तापूर्ण संचालन के लिए लाउडस्पीकर क्रय करने का निर्देश जारी करते हुए राशि भी निर्धारित कर दिया गया है. यह निर्देश प्राथमिक, मध्य, उच्च व उच्चतर विद्यालय के प्रभारी को दिया गया है.
साथ ही साफ-तौर कहा गया है कि इसे जल्द अमल में लाया जाया. वहीं माइक व लाउडस्पीकर उपकरण खरीदने के लिए नामांकित छात्र-छात्रा के आधार पर 12500 से एक लाख रुपये खर्च करने की अनुमति दी गयी है.
चेतना सत्र में राम-रहीम के साथ छुट्टी के समय राष्ट्रगान का प्रावधान
चेतना सत्र सह प्रार्थना सभा में प्रति दिन तू ही राम है, तू रहीम का वाचन करना है. साथ ही इस दौरान सभी नामांकित उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय प्रभारी व सभी शिक्षक गण की उपस्थित अनिवार्य बतायी है. वहीं छुट्टी के समय राष्ट्रगान गाने चलन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement