बांका : ग्राम स्वराज अभियान के तहत सात तरह की जनहित से जुड़ी योजना जिला में शुरू कर दी गयी है. इस कड़ी में पूर्ण रूप से एलइडी युक्त गांव निर्माण का अभियान भी शुरू कर दिया गया है. जिसके तहत जिले भर के करीब 500 गांवों को पूर्ण रूप से एलइडी की रोशनी से ढक दिया जायेगा. चिह्नित गांव में एलइडी बल्ब, एलइडी ट्यूब लाइट से लेकर एलइडी पंखा तक की आपूर्ति की जायेगी. जिले में संचालित सीएससी में एलइडी सामग्री विक्रय की व्यवस्था की गयी है. यहां से उपभोक्ता 70 से 80 रुपये में बल्ब, 220 रुपये में ट्यूब लाइट व 1140 रुपये में एलइडी पंखा का क्रय कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर विभाग ने सभी कॉमन सर्विस सेंटर को आपूर्ति सुनिश्चित कर विक्रय का निर्देश दिया है. अलबत्ता, सभी का टारगेट भी फिक्स कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक एलइडी से इलेक्ट्रॉनिक सामग्री इस्तेमाल से बिजली की खपत कम होगी. इससे न केवल उर्जा का संचय होगा, बल्कि चिह्नित परिवार को कम बिजली बिल भी भुगतान करना होगा. जानकारी के मुताबिक यह अभियान उजाला के तहत चल रहा है. जिला स्तर पर इसका मॉनीटरिंग सेल गठित करने के साथ सभी प्रखंड में विशेष पदाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. जो अपने विभाग के कार्य को संपादित करते हुए संबंधित प्रखंड के आवंटित गांव के प्रगति रिपोर्ट की भी समीक्षा करेंगे.